अब ऐसी दिखती हैं 'ये है मोहब्बतें शो' की रूही, 15 साल की उम्र में खरीदा खुद का घर

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं ये हैं मोहब्तें शो की रूहानिका धवन यानि रूही के बारे में। 

 
ruhanika bought lavish house in mumbai

Ruhanika Dhawan House:कुछ कलाकार बहुत कम उम्र से ही दर्शकों को दिल में छा जाते हैं। टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ से फेमस हुईं एक्ट्रेस रूहानिका धवन भी ऐसे ही चाइल्ड एक्ट्रेस में से एक है।

छोटी सी उम्र में रूहानिका शानदार एक्टिंग करती हैं और यही कारण है कि उन्होंने सफलता हासिल की है। बता दें कि मुंबई जैसे शहर ने रूहानिका ने खुद का घर खरीद लिया है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं रूहानिका और उनके घर की कुछ फोटोज।

15 साल की उम्र में खरीदा घर

अपना खुद का घर लेना हर किसी का सपना होता है और रूहानिका ने 15 साल की उम्र में खुद का घर ले लिया है जो बहुत गर्व की बात है। उन्होंने अपने नए घर की चाबी लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस और फैमिली की शुक्रिया भी किया है। बताया जा रहा है कि इस घर की कीमत करोड़ों में है।

इसे भी पढ़ेंःक्या आपने देखा है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का घर? देखिए खूबसूरत फोटोज

1.9 मिलियन लोग करते हैं फॉलो

रूहानिका बेशक अब शो में जैसे दिखती थी उससे बड़ी हो गई हैं लेकिन अभी भी वो बच्चीहैं। हालांकि उनकी उम्र काम को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करती है। रूहानिका की ढेर सारी फैन फॉलोइंग हैं और उन्हें इस्टाग्रा्म पर कुल 1.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

किसी मॉडल से कम नहीं है रूहानिका

रूहानिका शो में जितनी प्यारी दिखती थीं उतनी ही खूबसूरत असल में भी है। उनका ड्रेसिंग सेंसकाफी शानदार है। फिर चाहे वो एथनिक पहने या वेस्टर्न, किसी मॉडल से कम नहीं लगती हैं।

लोग करते हैं उनकी वीडियोज पसंद

ना सिर्फ रूहानिका की एक्टिंग बल्कि फैंस उनकी वीडियो को भी बहुत पसंद करते हैं। वह सोशल मीडियापर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके ढेर सारे वीडियो ज पर मिलियन में व्यूज आते हैं।

इसे भी पढ़ेंःभगवान की मूर्ति और खूबसूरत इंटीरियर से सजा है ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार का घर, देखें फोटोज

इस शो से की थी करियर की शुरुआत

ये हैं मोहब्बतें शो में काम करने से पहले रूहानिका ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ शो में काम कर चुकी हैं। इसके साथ-साथ रूहानिका कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और मेरे साई-श्रद्धा और सबूरी जैसे शो में भी देखी जो चुकी हैं।

तो ये थी रूहानिका से जुड़ी सारी जानकारी। आपको उनका घर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP