उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिटबुल डॉग ने एक 80 साल की महिला की मृत्यु कर दी। पिटबुल ने महिला के चेहरे को लगभग 1 घंटे तक चबाया। इसके बाद लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की। प्रशासन ने अपील की है कि खतरनाक ब्रीड जैसे अमेरिकन फुटबॉल, रॉटविलर, डाबरमैन और पिटबुल आदि को पालने से बचें। आपको बता दें कि पिटबुल डॉग्स की सबसे खतरनाक ब्रीड में से एक है। यही कारण है कि विश्व के बहुत से देशों में पिटबुल को पालने पर बैन लगा हुआ है। आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां पिटबुल पालना प्रतिबंधित है।
यूनाइटेड किंगडम में पिटबुल पालना बैन है। यह फैसला 1991 के डेंजरस डॉग्स एक्ट के तहत लिया गया था। वहीं इस कदम के पीछे डॉगी का लोगों पर हमला करना था। पिटबुल की वजह से लोगों की जान जाने के बाद बहुत से देशों में इसे पालने पर बैन लगाया गया था। यूनाइटेड किंगडम के अलावा फ्रांस, जर्मनी, पुर्तगाल, बेल्जियम, डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड और पोलैंड सहित यूरोप के कई अन्य देशों में पिटबुल पालना प्रतिबंधित है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और कनाडा के कई शहरों में भी पिट बुल से जुड़े इसी तरह के नियम लागू है। आमतौर पर पिटबुल का इस्तेमाल लड़ाई आदि के लिए किया जाता है। नशीले पदार्थ और बम से जुड़ी घटनाओं की जांच के लिए भी इसी ब्रीड की मदद ली जाती है।
इसे भी पढ़ेंःGST के नए नियम हुए लागू, घर का ये सारा सामान हो जाएगा महंगा
भारत में अभी तक किसी भी नस्ल के डॉग पालने पर बैन नहीं लगा है। वहीं लखनऊ में हुई घटना के पीछे पिटबुल ही जिम्मेदार है। इससे पहले जयपुर और नोएडा से भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आई थी। आपको बता दें कि पिटबुल एक इंग्लिश डॉग है। विश्व के कुछ देशों में पिटबुल को ‘अमेरिकन पिटबुल टेरियर’ के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा पिटबुल को यांकी टेरियर, स्टैफोर्डशायर फाइटिंग डॉग, बुल बेटर डॉग और रिबेल टेरियर कहकर भी पुकारा जाता है। इस ब्रीड के डॉगी के जबड़े बहुत मजबूत बताए जाते हैं। साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि पिटबुल डॉग कभी भी हार नहीं मानते हैं और बहुत लड़ाकू होते हैं। (डॉग को सेहतमंद रखने के लिए सर्व न करें ये 10 चीजें)
इसे भी पढ़ेंःइन आसान तरीकों से ठीक करें फंसा हुआ Zipper
लखनऊ में महिला के साथ हुए हादसे के बाद से कुछ लोग पिट बुल को बैन करने की मांग कर रहे हैं। आपको इस बारे में क्या कहना है? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।