सर्दियों में कुछ इस तरह सजाएं शादी वाला घर, अपनाएं ये DIY तरीके

इस सर्दी अगर आप शादी की प्लानिंग कर रही हैं तो यहां कुछ डेकोरेशन आइडियाज हैं जिससे आप शादी वाले घर को सजा सकती हैं।

 

wedding decor india

शादियों का सीजन जल्द शुरू होने वाला है, ऐसे में इसकी खास तैयारी जरूरी है। कोरोना काल में बैठने की व्यवस्था से लेकर मेन्यू तक का खास ध्यान देना होगा। वहीं कई लोगों की ख्वाहिश सर्दियों के मौसम में शादी करने की होती है। क्योंकि सर्दियों का मौसम काफी अच्छा होता है और हम दिल खोलकर पकवानों को एन्जॉय भी कर सकते हैं। वहीं शादियों के सीजन में साज-सजावट का खास ध्यान रखा जाता है। कुछ लोग अपनी शादी के लिए थीम डिसाइड करते हैं और उसे फॉलो करते हुए डेकोरेशन करते हैं। इस सर्दी अगर आप भी शादी करने जा रही हैं तो यहां बताएं गए आइडियाज को ट्राई कर सकती हैं।

बैकयार्ड डेकोरेशन

backyard

कोरोना काल में ज्यादातर लोग होटल के बजाय घर पर ही शादी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप खूबसूरत मंडप बनाना चाहती हैं तो इसके लिए बैकयार्ड हिस्सा परफेक्ट है। बैकयार्ड हिस्सा काफी बड़ा होता है, जहां आसानी से लोग एडजस्ट हो सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इस जगह पर आप सोशल डिस्टेंसिंग को भी बरकरार रख सकेंगी। अब बैकयार्ड के हिस्से को किस तरह डेकोरेट करें, इसके लिए पहले से तैयारी कर लें। बता दें कि इन दिनों आप पम्पस ग्रास, पेस्टल कलर, कैंडल लाइट या फिर अन्य ट्रेडिंग पैटर्न ट्राई कर सकती हैं।

सीटिंग अरेंजमेंट

sitting arrangment

कोरोना काल में सीटिंग अरेंजमेंट का खास ख्याल रखें। कोशिश करें कि सभी चेयर या फिर सोफा को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ही अरेंज करें। आप चाहें तो अलग-अगल कलर या फिर एक ही कलर ही कुर्सियां अरेंज कर सकती हैं। पिंक, लाइट ब्लू, या पर्पल जैसे कलर के सोफा को अरेंज कर सकती हैं। इसके अलावा आप कुछ एक्सेसरीज जैसे क्यूजिन, फ्लोरल, पम्पस ग्रास और साइनेज बोर्ड जैसी चीजों को इस्तेमाल कर सकती हैं।

फ्लावर डेकोरेशन करें ट्राई

floral decor

घर में एंट्री से लेकर बैकयार्ड तक आप फ्लोरल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। शादी के दिन घर को आकर्षक दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए फ्लोरल डेकोरेशन परफेक्ट है। घर के इंटीरियर में बड़ा बदलाव किए बगैर उसको एक खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो फ्लावर डेकोरेशन का सहारा ले सकती हैं। रंग-बिरंगे फूलों से घर की रौनक बढ़ा सकती हैं और यह घर को महका भी देंगे। आप चाहें तो वेन्यू को सजाने के लिए किसी एक थीम को चुन लें, जिससे सारी सजावट एक लय में दिखे। इससे आपके घर का लुक नया-सा नजर आएगा।

टीपी टेंट डेकोरेशन

teepee tent

शादियों में आप चाहें तो टीपी टेंट लगा सकती हैं। सर्दियों के मौसम में टीपी टेंट न सिर्फ शादी की रौनक बढ़ाएगा बल्कि इससे यह काफी खूबसूरत भी दिखेगा। आप चाहें तो टीपी टेंट किसी डार्क कपड़े या फिर फेयरी लाइट्स से डेकोरेट कर सकती हैं। इन दिनों ऐसे कई डेकोरेशन आइडियाज है जिससे टीपी टेंट को डेकोरेट किया जा सकता हैं।

यूनिक डेकोरेशन करें ट्राई

unque decor

सर्दियों में घर में शादी करना लोगों को इसलिए भी पसंद है क्योंकि इस मौसम में आप जैसे चाहें घर को सजा सकती हैं। आप चाहें तो वुडन क्रेट्स, पेस्टल टैसल कर्टेन, हैगिंग केन बास्केट, कैंडल लैंप आदि चीजों का उपयोग कर सकती हैं। आप चाहें तो दूल्हा-दुल्हन की फोटो का बड़ा से वॉल फ्रेम तैयार करवा सकती हैं। कोशिश करें कि ईको-फ्रेंडली थीम और प्लास्टिक फ्री चीजों का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें:शादी के लिए जयमाला चुनते समय इन बातों पर दें ध्यान

फेयरी लाइट्स

fairy lights

शादी वाले घर में फेयरी लाइट्स लगाने के अलावा आप बाहर गार्डन एरिया को भी डेकोरेट कर सकती हैं। अपने बजट के हिसाब से डेकोरेशन में पैसे खर्च करना चाहती हैं तो फेयरी लाइट्स परफेक्ट है। बता दें कि शादी वाले घर में एंट्री पर होने वाली सजावट लोगों पर पहला इम्प्रेशन डालती है। वेडिंग लुक देने के लिए आप इसे फेयरी लाइट्स से सजा सकती हैं, यह देखने में थोड़ा अलग लगेगा।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP