herzindagi
sofa saaf karne ke asan tarike

Cleaning Tips: बिना पानी के Sofa की सफाई और वॉर्म केयर के 5 स्मार्ट तरीके, Winter में आएंगे काम

Winter Sofa Cleaning Tips: सर्दी के मौसम में बिना पानी सोफा कैसे साफ करें? अक्सर यह सवाल हमारे मन में आता है क्योंकि ठंड में अगर इसे पानी से साफ करें, तो न केवल काम बढ़ता है बल्कि इसे सुखाना मुश्किल होता है। अगर आप ऐसे तरीके खोज रही हैं, तो नीचे बताए गए स्मार्ट तरीके अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-13, 13:14 IST

Easy Ways To Clean Sofa: सर्दी के मौसम में पानी वाला काम करने में हालात खराब होती है। फिर चाहे वह झाड़ू-पोछा हो या फिर बर्तन की धुलाई। हालांकि अगर रोजाना या हर हफ्ते डीप क्लीनिंग न की जाए, तो पूरे घर में धूल-मिट्टी होने के साथ ही फर्नीचर भी गंदे हो जाते हैं। खासतौर से लिविंग एरिया या रूम में रखा सोफा। हालांकि, नमी और ठंड के कारण इस मौसम में सोफे को पानी से धोना या गीला करना एक बड़ी चुनौती बन जाती है, क्योंकि इसे सूख ने में बहुत समय लगता है। अब ऐसे में सर्दियों में सोफे को साफ रखने के लिए  अक्सर लोग ड्राई क्लीनिंग(Dry Cleaning) या वाटर-फ्री तरीके अपनाए जाते हैं। अगर आप भी अपने घर के सोफे को सर्दियों में वॉर्म केयर (Warm Care) देना चाहती हैं, तो इस लेख में हम आपके लिए 5 स्मार्ट हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ये तरीके न केवल आपके सोफे को गर्माहट भरी देखभाल देंगे बल्कि इसे बिना किसी झंझट के तुरंत इस्तेमाल करने लायक बनाएंगे।

सर्दियों में सोफा क्लीनिंग के स्मार्ट तरीके क्या हैं? (Smart ways to clean sofa in winter)

how to clean sofa with stubborn stains

सर्दी के मौसम में अगर आप कम पैसे में अपने घर के सोफे को चमकदार बनाए रखना चाहती हैं, रसोई में रखी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे देखें क्या हैं वह तरीके और कैसे करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा करें बदबू और नमी को दूर

अगर आपके सोफा से बदबू और नमी की दिक्कत आ रही है, तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें मौजूद नेचुरल डिओडराइजर और नमी सोखने वाला एजेंट है। यह सोफे के अंदर बैठी नमी और किसी भी तरह की दुर्गंध को खींच लेता है।

इसे भी पढ़ें-  सिर्फ दो बार सफाई के बाद ही पोछे के कपड़े का निकल जाता है दम? इन बातों का रखेंगी ध्यान तो लंबे समय तक रहेगा नए जैसा

कैसे इस्तेमाल करें?

Easy ways to clean sofa

  • इसे इस्तेमाल करने के लिए सोफे के पूरे हिस्से पर बेकिंग सोडा छिड़कें।
  • 30 मिनट तक सोफे को जस-तस छोड़ दें।
  • फिर वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें।

ड्राई फोम क्लीनर का करें इस्तेमाल

सोफा को साफ करने के लिए आप ड्राई फोम क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा। इसकी मदद से आप सोफे में मौजूद नमी को खत्म कर सकती हैं। अगर आप इसे घर पर बनाना चाहती हैं, तो नीचे बताया गया तरीका अपना सकती हैं।

ड्राई फोम क्लीनर कैसे बनाएं?

  • ड्राई फोम क्लीनर बनाने के लिए, एक तिहाई कप गुनगुने पानी लें।
  • इसके बाद इसमें 2 बड़े चम्मच लिक्विड डिश सोप और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
  •  इस मिश्रण को हैंड ब्लेंडर से तब तक फेंटें जब तक यह गाढ़ा फोम न बन जाए।
  • इस झाग को सीधे सोफे या अपहोल्स्ट्री पर लगाए, रगड़ें और सूखने दें।

कैसे इस्तेमाल करें?

  • इस क्लीनर को बनाने के बाद इसे सोफे के दाग वाले हिस्से या पूरे सोफे पर स्प्रे करें।
  • एक मुलायम ब्रश या स्पंज का उपयोग करके फ़ोम को धीरे-धीरे कपड़े में रगड़ें।
  • कुछ मिनटों तक सूखने के बाद वैक्यूम क्लीनर से हटा दें।

रबिंग अल्कोहल का करें इस्तेमाल

sofa cleaning trick with rubbing alcohal

सोफे पर लगे दाग-धब्बों को हटाने के लिए आप रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे देखें इस्तेमाल करने का तरीका-

कैसे इस्तेमाल करें?

  • सबसे पहले एक कपड़े लें। अब इस पर रबिंग अल्कोहल में गीला करें।
  • फिर इसे दाग वाली जगह पर थपथपाकर साफ करें।
  • यह तरीका लेदर या सिंथेटिक फैब्रिक को साफ करने के लिए अच्छा है।

लिंट रोलर और माइक्रोफाइबर कपड़ा का करें इस्तेमाल

अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं, तो यकीनन बिस्तर, चादर या फर्श के बजाय सोफा पर भी बाल, रोएं और हल्के धूल के कण जमा हो जाते हैं। अब ऐसे में इसे तुरंत हटाने के लिए आप लिंट रोलर या माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें।

कैसे इस्तेमाल करें?

  • सोफे की सतह पर लिंट रोलर को घुमाएं ताकि बाल और रोएं चिपक जाएं।
  • रोजाना हल्के हाथ से सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से सोफे को झाड़ें या पोंछें।
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा धूल के कणों को उठाने के साथ ही एक पॉलिश लुक भी देता है।

विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

vinegar hack to clean sofa

सोफा की सफाई के लिए आप बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल बनाकर तैयार कर सकती हैं। नीचे पढ़ें घोल बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इसके लिए आधा चम्मच बेकिंग सोडा में 2-3 ढक्कन विनेगर मिक्स करें।
  • फिर दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर एक पतला घोल बनाएं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • तैयार किए गए घोल का इस्तेमाल करने से पहले सोफा को झाड़ लें।
  • इसके बाद इस घोल को स्प्रे बोतल में भरें।
  • फिर इसे पूरे सोफा पर छिड़कें।
  • 10-20 मिनट रुकने के बाद इसे सूती कपड़े से साफ करें।

इसे भी पढ़ें-  Floor Cleaning Tips: केमिकल क्लीनर जाएंगी भूल, जब पानी में मिलाएंगी यह 1 फ्री की चीज; शाइन के साथ मिलेगा फिसलन फ्री फर्श

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
सोफा में लगे हल्दी के दाग को कैसे हटाएं?
सोफा पर लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्या बिना पानी के सोफा साफ कर सकते हैं?
जी हां, बिना पानी के सोफा साफ कर सकते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।