herzindagi
winter cleaning tips

इन ट्रिक्स की मदद से सर्दियों में सफाई करना होगा आसान

सर्दियों में घर की सफाई करना कई बार काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ हैक्स को अपनाकर आप भी अपने घर की सफाई कर सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-01-29, 03:00 IST

सर्दियों में सबसे बड़ी समस्या घर की सफाई का होता है। इन दिनों आलस के कारण हम ना तो कुछ काम करते हैं और ना ही अच्छे से घर की सफाई करते हैं। अगर आप भी सर्दियों में अपने घर को साफ- सुथरा रखना चाहती हैं तो आपको कुछ हैक्स की मदद लेनी होगी। ऐसे में आपका घर भी मिनटों में साफ हो जाएगा। 

डस्टिंग करें

home dusting tips

विंटर में हवा काफी ज्यादा चलती है, ऐसे में धूल के कारण आपका पूरा घर गंदा हो जाता है। अगर आप अपने घर की सफाई करना चाहती हैं तो आपको डस्टिंग करते रहना चाहिए। डस्टिंग करने में ज्यादा समय नहीं लगता है। सर्दियों में पोछा ना लगाकर आप डस्टिंग करके भी अपने घर को साफ रख सकती हैं। इससे आपका घर साफ भी रहेगा और ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। 

समान जगह पर रखें

ठंड के दिनों में आलस के कारण हम कोई भी सामान कहीं भी रख देते हैं। ऐसा करने से हमारा पूरा घर गंदा हो जाता है। हमें पता भी नहीं चलता और घर की स्थिति खराब हो जाती हैं। थोड़ा आलस छोड़कर आपको अपना सारा सामान वहीं रखना चाहिए जहां से आपने उसे उठाया है। ऐसे में आपका काम आसान हो जाएगा। आपको केवल डस्टिंग करके घर की सफाई करनी होगी। 

गद्दे और रजाई को ऐसे करें साफ

गद्दे और रजाई को धोने की जगह आप इसकी सफाई धूप दिखाकर भी कर सकती हैं। धूप गद्दे और रजाई से आने वाली बदबू को मिनटों में गायब कर देता है। अगर आप भी इस ठंड कम मेहनत में साफ- सफाई करने का सोच रही हैं तो आपको इन आसान हैक्स की मदद से अपने गद्दे और रजाई की सफाई करना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें- Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

वैक्यूम क्लीनर की ले मदद

वैक्यूम क्लीनर की मदद से धूल मिट्टी को आप आसानी से साफ कर सकते है। ऐसे में सीढ़ियों की सफाई से लेकर कार की सफाई के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ठंड के दिनों में कालीन की सफाई के लिए भी आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- ऑफिस टाइमिंग के बाद आलस छोड़कर ऐसे करें घर की सफाई

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।  

 

Image Credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।