herzindagi
how to remove cloth smell

क्या आपको पता है बारिश में कपड़ों में कच्चा चावल रखना क्यों होता है फायदेमंद?

How to Remove Cloths Smell: बारिश के मौसम में कपड़ों में कच्चा चावल रखने से क्या होता है? जानें।
Editorial
Updated:- 2022-08-10, 18:46 IST

How to Remove Cloths Smell: बारिश के मौसम में घर के सामान का विशेष रूप से ख्याल रखने की जरूरत होती है। इन दिनों बहुत से लोग सीलन और कपड़ों में से आने वाली बदबू की वजह से परेशान हो जाते हैं।

आज हम आपको बताएंगे मानसून के सीजन में कपड़ों में से आने वाली बदबू से कैसे बचा जा सकता है। इसके लिए आपको चाहिए सिर्फ 1 कप चावल। आप सोच रहे होंगे की कपड़ों की बदबू और चावल का क्या लेना देना है। तो आइए जानते हैं इस बारे में।

चावल रखता है नमी (Rice Absorb Odors)

  • बारिश के मौसम में कपड़ों को सुखाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। बहुत बार सूखे हुए कपड़े अचानक बारिश आ जाने की वजह से भीग जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आप कपड़ों में 1 कप चावल रख सकते हैं।
  • दरअसल चावल में नमी को सोखने की क्षमता होती है। ऐसे में अलमारी में 1 कप चावल रख देने से चावल कपड़ों की नमी को सोख लेता है। इससे बदबू की समस्या कम हो जाती है। (ये हैं भारत की 6 अट्रैक्टिव IAS और IPS ऑफिसर्स)

इसे भी पढ़ेंः How to Grow Rain Lily Plant: घर पर ऐसे लगाएं रेन लिली का पौधा, खिल उठेगा आपका गार्डन

फंगस और बैक्टीरिया से भी बचाता है चावल (How to Prevent Clothes from Fungus)

  • चावल में मौजूद पोषक तत्व कपड़ों को फंगस और बैक्टीरिया की समस्या से बचाते हैं।
  • आमतौर पर कपड़ों में मौजूद नमी की वजह से ही फंगस और बैक्टीरिया लगता है।
  • 1 कप चावल आपको मानसून में कपड़ों से जुड़ी सारी परेशानियों से बचा सकता है।

खुशबू के लिए चावल में डाल दें ये एक चीज (How to Make Clothes Smell Good)

  • कुछ लोगों के कपड़ों की बदबू ज्यादा स्ट्रांग होती है। ऐसे में 1 कप चावल रख देने पर भी कुछ बदबू नहीं जा पाती है।
  • ऐसा होने पर आप चावल के कप में असेन्शल ऑइल की 4 से 5 बूंद डाल दें।
  • वहीं अगर आपके घर में असेन्शल ऑइल मौजूद ना हो तो आप चावल के ऊपर इत्र भी छिड़क सकते हैं।

कपड़ो को बदबू से बचाने के कुछ और टिप्स (How to Remove Cloth Smell)

  • चावल के अलावा कुछ और ऐसे टिप्स हैं जिनकी मदद से आप कपड़ों की बदबू को छूमंतर कर सकते हैं।
  • नीम के पत्ते भी कपड़ों के लिए बहुत अच्छा होता है। नीम की छोटी से टहनी कपड़ों को बदबू के साथ-साथ बैक्टीरिया से भी बचाती है।
  • घर में होने वाले बहुत से कामों के लिए यूज होने वाला बेकिंग पाउडर कपड़ों को भी साफ रखता है।
  • पानी में बेकिंग सोडा डालकर धोने से कपड़ों की बदबू खत्म हो जाती है।
  • इसके अलावा सिलिकॉन पाउडर या चॉक पाउडर भी आपकी अलमारी और कपड़ों की नमी को सोख सकता है। (Tiles Cleaning Tips)

इसे भी पढ़ेंः क्या महिला स्वरोजगार योजना के तहत सच में दिए जा रहे हैं 1 लाख रुपए? जानने के लिए पढ़ें

चावल का इस्तेमाल करके आप कपड़ों की बदबू से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। आपको इन टिप्स के बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।