herzindagi
rain lily plant at home

How to Grow Rain Lily Plant: घर पर ऐसे लगाएं रेन लिली का पौधा, खिल उठेगा आपका गार्डन

How to Grow Rain Lily Plant: इस आर्टिकल में जानें कि आप घर पर रेन लिली का पौधा आसानी से कैसे लगा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-08-10, 17:21 IST

How to Grow Rain Lily Plant: रेन लिली पौधे का नाम सबसे खूबसूरत पौधों की लिस्ट में शामिल है। इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में पौधे से अपका गार्डन या घर भी खिल सकता है।

रेन लिली को साइंस में जेफयरानथीस (Zephyranthes) कहा जा सकता है। इस पौधे पर सफेद, गुलाबी और पीले रंग के फूल खिलते हैं जो देखने में काफी सुंदर लगते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि रेन लिली के पौधे को घर पर आसानी से कैसे लगाया सकता है।

रेन लिली का पौधा लगाने का समय

रेन लिली के पौधे को कुछ लोग फेरी लिली और मेजिक लिली के नाम से भी जानते हैं। इस पौधे बारिश के दिनों में लगाना काफी लाभदायक रहता है। ऐसे में आप भी इस पौधे को मानसून सीजन या उसके आसपास ही लगाएं।

कहां से खरीदें बीज

रेन लिली के पौधे को आप घर के आसपास बनी किसी नर्सरी से आसान से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आजकल पौधों को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। रेन लीली और बीज और बल्ब दोनों का इस्तेमाल कर लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंःJanmashtami 2022: घर पर ऐसे करें जन्माष्टमी की तैयारी, खुश हो जाएंगे लड्डू गोपाल

कैसी हो मिट्टी

किसी भी पौधे की तरह रेन लिली के पौधे के लिए भी साफ मिट्टी का इस्तेमाल करें। गमले में 60 प्रतिशत मिट्टी, 30 प्रतिशत रेत और 10 प्रतिशत वर्मी कंपोस्ट यानी केंचुए की खाद का इस्तेमाल करें। (बीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे)

इस पौधे के लिए धूप जरूरी है?

रेन लिली के पौधे को अच्छे से बड़ा करने के लिए धूप लगवाना बहुत आवश्यक है। ऐसे में कुछ देर के लिए पौधे को धूप में जरूर रखें।

इसे भी पढ़ेंःक्या महिला स्वरोजगार योजना के तहत सच में दिए जा रहे हैं 1 लाख रुपए? जानने के लिए पढ़ें

ऐसे लगाएं पौधा

  • सबसे पहले मिट्टी को साफ कर 1 से 2 के लिए धूप लगवा दें।
  • इसके बाद गमले में मिट्टी डालें और उसमें बीज डाल दें।
  • अब रोजाना पानी दे और गमले को धूप लगवाएं।
  • रेन लिली के पौधे पर फूल आने पर समय लगता है लेकिन एक बार शुरुआत होने पर गमला काफी खूबसूरत लगता है।
  • साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके गमले के नीचे पानी निकलने के लिए छेद जरूर हो।

इन दिनों बरसात का मौसम है। ऐसे में आप इस पौधे को आसानी से लगा सकते हैं। आपको रेन लिली के पौधे के बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।