जन्माष्टमी यानी श्री कृष्ण का जन्मदिवस। भारत में हर साल इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है। कोई अपने कान्हा के लिए व्रत रखता है तो कोई इस्कॉन या मथुरा-वृंदावन जाकर जन्माष्टमी मनाता है।
श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए घर को सजाना भी बहुत जरूरी है। हालांकि बहुत से श्रद्धालुओं के पास पूजा पाठ की वजह जन्माष्टमी की तैयारी का बहुत कम समय बचता है। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि आप कैसे कम समय में अपने लड्डू गोपाल के लिए ज्यादा तैयारियां कैसे घर सकते हैं।
पहले कर लें ये काम
- जन्माष्टमी के दिन घर की साज-सज्जा के साथ-साथ प्रसाद आदि भी बनाना होता है। इस वजह से तैयारियों के लिए समय कम बचता है। ऐसे में आप कुछ काम पहले से ही करके रख सकते हैं।
- किचन की अलमारी की सफाई जैसे कामों को आप एक दिन पहले ही लें। बहुत से लोग जन्माष्टमी के अवसर पर घर के पर्दे भी बदलते हैं जिनमें बहुत समय लग जाता है। पर्दे बदलने का भी काम एक दिन पहले ही किया जा सकता है।
- अगर आप सुबह-सुबह ही घर की सफाई कर लेंगे तो पूरे दिन आपके पास ज्यादा समय बचेगा। ऐसे में सुबह जल्दी उठकर पूरे घर को साफ कर लेना अच्छा ऑप्शन है।
करें मंदिर की डेकोरेशन
यूं तो जन्माष्टमी के दिन शाम के समय मंदिर सजाया जाता है लेकिन आप आधी सजावट सुबह पूजा करने से पहले ही कर सकते हैं। जैसे गुब्बारे और रिबन आदी से आप सुबह के वक्त ही घर सजा सकते हैं। वहीं फूल की सजावट आप शाम करें क्योंकि फूल जल्दी मुरझा जाते हैं।
प्रसाद बनाते वक्त रखें ध्यान
जन्माष्टमी के दिन लोग श्री कृष्ण के लिए ढेर सारे पकवान बनाते हैं। जल्दी प्रसाद तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका है कि सारा प्रसाद जरूरत के हिसाब से थोड़ा-थोड़ा बनाया जाए। इससे श्रीकृष्ण प्रसन्नभी हो जाएंगे और ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। साथ ही खीर जैसी चीजों के लिए चावल को सुबह ही पानी में भिगो कर रख दें।
ऐसे सजाएं घर
मंदिर के साथ-साथ श्री कृष्ण के लिए घर भी सजाएं। घर सजाने के लिए आपमोर का पंख, बैलून, रिबन, लाइट और झालर जैसी डेकोरेटिव आइटम को यूज कर सकते हैं।
इन टिप्स की मदद से आप भी जन्माष्टमी पर कम समय में ज्यादा काम कर पाएंगी। अगर आपके मन में जन्माष्टमी की तैयारी से जुड़ा कोई और प्रश्न हैं तो उसे फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
ऐसे सजाएं कान्हा का झूला
View this post on Instagram
कान्हा का झूला सजाने के लिए आपको चाहिए कान्हा का झूला या टोकरी, कपड़ा, लेस और फेविकोल। कपड़ा टोकरी को नया लुक देगा और लेस उसे सुंदर बनाएगी।
इसे भी पढ़ेंःइस रक्षाबंधन अपने भाई की कलाई पर बांधें राखी के ये प्यारे डिजाइन
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों