herzindagi
rakhi latest designs for brother

इस रक्षाबंधन अपने भाई की कलाई पर बांधें राखी के ये प्यारे डिजाइन

रक्षाबंधन के लिए अगर आप खास राखी डिजाइन की तलाश में हैं तो ये लेटेस्ट डिजाइन्स आपके भाई के लिए हो सकते हैं बेस्ट। 
Editorial
Updated:- 2022-08-09, 19:02 IST

रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा करने का वचन लेती है। हिंदू धर्म में इस त्योहार को बेहद पवित्र माना जाता है।

लेकिन एक जमाना था जब भाई के हाथों पर धागा बांधकर राखी का त्योहार मनाया जाता था। लेकिन समय के साथ-साथ चीजें बदलती गईं और राखी के नए-नए डिजाइन मार्केट में आने लगे हैं।

लेकिन क्या आप राखी के डिजाइन पर खास ध्यान नहीं देती हैं? अगर आपका जवाब हां है तो अब ऐसा करना छोड़ दें। क्योंकि आप इसके जरिए अपने भाई को खुश कर सकती हैं।

ऐसे में आपको अपने भाई के लिए खास राखी खरीदनी चाहिए। अगर आप इस रक्षाबंधन अपने भाई के लिए स्पेशल डिजाइन की राखी खरीदना चाहती हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद फायदेमंद होगा।

सिंपल मोती राखी डिजाइन

simple rakhi design

इस राखी अपने भाई की कलाई पर मोती से बनी राखी बांधें। मोती डिजाइन हर चीज में बेहद खूबसूरत लगता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह बेहद सिंपल होते हैं।

अगर आपके भाई को चमक-धमक नहीं पसंद है तो यकीन मानिए उन्हें यह डिजाइन जरूर पसंद आएगा। इसमें आपको कई कलर मिल जाएंगे। कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से भी आप इस राखी डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। इससे आपके भाई की कलाई और भी ज्यादा सुंदर लगेगी। इसके अलावा आपको राखी के अलग-अलग आकार भी मिल जाएंगे। क्योंकि पतले हाथों पर बड़ी राखी अच्छी नहीं लगती है।

मोर राखी डिजाइन

peacock rakhi design

हिंदू धर्म में मोर को बेहद शुभ माना जाता है। मोर डिजाइन आजकल कपड़ों से लेकर ज्लेवरी तक सभी में अच्छा लगता है। यह राखी डिजाइन काफी ट्रेंड में भी है। आपको मार्केट में यह राखी आसानी से मिल जाएगी। आपके भाई के हाथों पर यह राखी खूब जचेगी और वह आपकी पसंद की तारीफ भी जरूर करेगा।

इस फोटो में दिखाए गए डिजाइन के अलावा आप चाहें तो केवल सिंपल यानी धागे पर बिना किसी मोती डिजाइन के भी खरीद सकती हैं। मोर पर मोती का काम इस राखी की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।

इसे भी पढ़ें:Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन की पौराणिक कथा और इस पर्व से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानें

फोटो वाली राखी

personal photo rakhi design

क्या आप अपने भाई के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती हैं? तो इस रक्षाबंधन आपको अपने भाई के लिए स्पेशल राखी खरीदनी चाहिए। राखी को पर्सनलाइज्ड टच देने और हमेशा यादगार बनाने के लिए दोनों की फोटो वाली राखी डिजाइन चुनें। (रक्षाबंधन पर भाई को भेजें ये संदेश)

यह राखी डिजाइन देखने में बेहद प्यारा लगता है और यकीनन इस राखी को आपका भाई हमेशा संभाल कर रखेगा। ऑनलाइन आपको आसानी से इस तरह की राखी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें:घर में सिर्फ 10 मिनट में अपने प्‍यारे भाई के लिए राखी बनाएं

मैसेज इंस्पायर्ड राखी डिजाइन

message inspired rakhi design

मार्केट में राखी के हजारों डिजाइन मौजूद हैं। लेकिन जब बात आती है राखी के जरिए भाई का दिल जितने की तो आपको इसके डिजाइन पर भी खास ध्यान देना चाहिए। (राखी के लिए तोहफे)

अगर आपका भाई कूल चीजें पसंद करता है तो आपको उनके लिए मैसेज इंस्पायर्ड राखी लेनी चाहिए। यानी आप राखी पर आई लव यू या फिर मोटा भाऊ लिखवा सकती हैं। या मैसेज के जरिए अपनी मन की बात कह सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।