रक्षा बंधन हिंदूओं का प्रसिद्ध त्योहार है जो भाइयों और बहनों के बीच प्यार और कर्तव्यों को दर्शाता है। हर साल इसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन जहां बहनें अपने भाईयों के हाथों पर राखी बांधते हुए उनके लंबे जीवन और खुशियों के लिए प्रार्थना करती हैं, वहीं दूसरी ओर भाई अपनी बहनों को जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं।
इस साल यह त्योहार 22 अगस्त को मनाया जा रहा है। कोरोनावायरस के चलते कई शहरों में अभी भी मार्केट्स में कर्फ्यू लगा हुआ है और बहनें राखी नहीं खरीद पा रही हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपके इलाके में मार्केट्स खुले हों, लेकिन आप वहां जा नहीं पाई हों। अगर आप भी ऐसी ही बहनों में से एक हैं तो परेशान न हो बल्कि इस साल अपनी मनपसंद राखी घर पर ही बनाकर रक्षाबंधन को और भी खास बनाएं। जी हां आज हम आपके लिए घर पर ही राखी बनाने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप सिर्फ 10 मिनट में बहुत ही आसानी से इसे बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:राखी पर अपने भाई को दें ये खास तोहफे, कोरोना वायरस के दौर में ऐसे मनाएं अपना त्योहार
सभी के घरों में ऊन मौजूद होती ही है। इससे आप आसानी से घर पर ही राखी बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:रक्षाबंधन में राशि के अनुसार कौन से रंग की राखी बांधना होता है शुभ, रिद्धि बहल से जानें
इस रक्षा बंधन आप भी अपने भाईयों के लिए इन राखियों को 10 मिनट में घर में आसानी से बना सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।