herzindagi
homemade rakhi for brother main

Raksha Bandhan 2021: घर में सिर्फ 10 मिनट में अपने प्‍यारे भाई के लिए राखी बनाएं

इस रक्षाबंधन आप भी अपने भाईयों के लिए घर में सिर्फ 10 मिनट में सुंदर राखी बना सकती हैं। आइए इसे बनाने के तरीके के बारे में जानें।  
Editorial
Updated:- 2021-08-22, 08:51 IST

रक्षा बंधन हिंदूओं का प्रसिद्ध त्योहार है जो भाइयों और बहनों के बीच प्यार और कर्तव्यों को दर्शाता है। हर साल इसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन जहां बहनें अपने भाईयों के हाथों पर राखी बांधते हुए उनके लंबे जीवन और खुशियों के लिए प्रार्थना करती हैं, वहीं दूसरी ओर भाई अपनी बहनों को जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं।

इस साल यह त्‍योहार 22 अगस्‍त को मनाया जा रहा है। कोरोनावायरस के चलते कई शहरों में अभी भी मार्केट्स में कर्फ्यू लगा हुआ है और बहनें राखी नहीं खरीद पा रही हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपके इलाके में मार्केट्स खुले हों, लेकिन आप वहां जा नहीं पाई हों। अगर आप भी ऐसी ही बहनों में से एक हैं तो परेशान न हो बल्कि इस साल अपनी मनपसंद राखी घर पर ही बनाकर रक्षाबंधन को और भी खास बनाएं। जी हां आज हम आपके लिए घर पर ही राखी बनाने के कुछ टिप्‍स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप सिर्फ 10 मिनट में बहुत ही आसानी से इसे बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:राखी पर अपने भाई को दें ये खास तोहफे, कोरोना वायरस के दौर में ऐसे मनाएं अपना त्योहार

रेशम की राखी

homemade rakhi for brother inside

सामग्री

  • रेशमी डोरियां
  • मोती
  • सितारे
  • जरी का धागा
  • पतला स्पंज
  • रंगीन कागज
  • गोंद

बनाने का तरीका

  • रेशम की डोरी लेकर सबसे पहले इसे चोटी की तरह गूंथ लें।
  • फिर इसके दोनों सिरों को बंद करने के लिए जरी के धागों को लपेट लें।
  • आपकी राखी का बेस तैयार है।
  • अब इस बेस पर स्पंज की पतली परत चिपकाएं।
  • इसके लिए स्पंज को उसी शेप में काटें जिसमें आप सितारे चिपकाना चाहती हैं।
  • इसके ऊपर गोंद की मदद से रंग-बिरंगा कागज और इस पर मोती चिपकाएं।
  • आपकी रेशम की राखी तैयार है।

कॉटन ईयर बड्स की शानदार राखी

homemade rakhi for brother inside

सामग्री

  • ईयर बड्स
  • एक्रिलिक/ पोस्टर/ फैब्रिक कलर
  • कार्डबोर्ड
  • रिबन
  • स्टेशनरी (स्टेपलर, टेप, कैंची, गोंद)

बनाने का तरीका

  • कॉटन ईयर बड्स पर 3 अलग-अलग रंग (लाल, पीला, नीला या अपनी पसंद के किसी भी रंग में) कर लें। इसके लिए एक्रिलिक रंगों का उपयोग किया जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो पोस्टर या फैब्रिक रंगों का भी उपयोग कर सकती हैं। फिर इसे सूखने दें।
  • राखी के आकार में कार्डबोर्ड से एक सर्कल काट लें और उस पर एक रिबन स्टेपल करें। पिन एंडिंग उल्टी साइड होनी चाहिए। आप पिन को टेप से सुरक्षित कर सकती हैं ताकि आपको चोट न लगे।
  • अलग-अलग रंग के कॉटन ईयर बड्स को अलग-अलग आकार में काटें। सबसे बड़ा आकार सर्कल के बाहर और सबसे छोटा अंदर की ओर होना चाहिए।
  • नीले (या सबसे बड़े आकार) के साथ कार्डबोर्ड पर ईयर बड्स को चिपकाना शुरू करें।
  • फिर पीले वाले को चिपकाएं, उसके बाद अगले साइज को इसी तरह चिपकाएं। इसे इस्तेमाल करने से पहले पूरी तरह सूखने दें।
  • आपकी यूनिक कॉटन ईयर बड्स की राखी तैयार है।अपने भाई के लिए बेसन के मालपुए घर पर ही मिनटों में बनाएं

ऊन से बनाएं राखी

homemade rakhi for brother inside

सभी के घरों में ऊन मौजूद होती ही है। इससे आप आसानी से घर पर ही राखी बना सकती हैं।

सामग्री

  • लाल रंग की ऊन
  • थोड़ी सी मोतियां
  • कैंची

बनाने का तरीका

इसे जरूर पढ़ें:रक्षाबंधन में राशि के अनुसार कौन से रंग की राखी बांधना होता है शुभ, रिद्धि बहल से जानें

चावल की राखी

homemade rakhi for brother inside

सामग्री

  • चावल के दाने
  • मोती
  • रेशमी डोरियां
  • कलर्ड कपड़े के टुकड़े
  • गोंद

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले चावल के दानों को फूल वाले डिजाइन पर रखकर गोंद की हेल्‍प से आपस में चिपका लें।
  • फिर उसके ऊपर मोती चिपकाएं।
  • अब कपड़े को फूलों के शेप में काटकर उस पर तैयार चावल की डिजाइन वाली राखी चिपका दें।
  • कपड़े के नीचे रेशमी धागा गोंद की मदद से चिपका दें।
  • आपकी मोती चावल की राखी तैयार हैं।

इस रक्षा बंधन आप भी अपने भाईयों के लिए इन राखियों को 10 मिनट में घर में आसानी से बना सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।