आखिर क्यों मंदिर में मूर्तियों का स्पर्श करने की होती है मनाही

मंदिर में प्रवेश के बाद अक्सर पापने वहां लिखा हुआ देखा होगा कि मूर्तियों का स्पर्श वर्जित है। आइए जानें इसके पीछे के कारणों के बारे में और इससे जुड़े नियमों के बारे में। 

 

temple rules according to astrology tips remedies

आपने अक्सर लोगों को ऐसा कहते हुए सुना होगा कि मंदिर में प्रवेश करते समय कुछ नियमों का पालन जरूर करें। सिर ढककर मंदिर में प्रवेश करना, नंगे पैर मंदिर जाना, मंदिर प्रवेश के समय सीढ़ियों का स्पर्श करना और एक सबसे अहम् बात मंदिर प्रवेश के बाद वहां स्थापित मूर्तियों को स्पर्श न करना।

आप सभी ने मंदिर के पुजारी को ऐसा कहते हुए कई बार सुना होगा या फिर आपने मंदिर में लिखा हुआ देखा होगा कि 'कृपया मूर्तियों का स्पर्श न करें'। इस बात के कई अलग कारण हो सकते हैं लेकिन हमने इस बात के ज्योतिष कारणों का गहराई से पता लगाने के लिए हमने आचार्य अनिल चंद्र डौर्बी पराशर जी से बात की। आइए जानें क्या है इस बारे में ज्योतिष की राय।

मूर्तियों की होती है प्राण प्रतिष्ठा

why not touch idols

ऐसा माना जाता है कि मंदिर की हर एक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है और उसके बाद ही उसकी पूजा का विधान है। ऐसे में यदि हम मंदिर के भीतर प्रवेश करने के बाद मूर्तियों का स्पर्श करते हैं तो उनकी पवित्रता कम हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि मंदिर प्रवेश के दौरान एक भक्त अनुष्ठानिक रूप से शुद्ध अवस्था में न हो , इसलिए पुजारी द्वारा मूर्तियों को न छूने का अनुरोध किया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: मंदिर में प्रवेश के समय सीढ़ियों को झुककर स्पर्श क्यों किया जाता है, जानें कारण

शुद्धता का पालन है जरूरी

हिंदू धर्म में कोई भी कर्मकांड करने से पूर्व शुद्धता को अत्यधिक माना जाता है। यदि मंदिर में पूजन के लिए प्रवेश किया जाता है तब तन और मन दोनों का पवित्र होना आवश्यक होता है। ऐसे में शुद्ध तन और मन के साथ यदि हम मंदिर में प्रवेश नहीं करते हैं तो मंदिर के नियमों के अनुसार मूर्तियों का स्पर्श न करना ही बेहतर होता है। हालांकि आप दूर से पूजन कर सकते हैं।

शिवलिंग का स्पर्श कर सकते हैं

we can touch shivlinga

मंदिर में मूर्तियों को स्पर्श करना भले ही वर्जित क्यों न हो लेकिन आप शिवलिंग को एक निश्चित समय अनुसार स्पर्श कर सकते हैं। शिवलिंग के स्नान और श्रृंगार का समय प्रातः 6 से 11 बजे तक माना जाता है और इस समय में ही शिवलिंग को स्पर्श किया जाता है तो आपके लिए बेहतर होगा।

इसे जरूर पढ़ें: मंदिर जाते समय घर से ले जाएं जल का लोटा, पूजा का मिलेगा संपूर्ण फल

मूर्तियों में लग सकता है चंदन

कई बार हम शिवलिंग का श्रृंगार चन्दन और भभूत से करते हैं उसके बाद मंदिर के भीतर किसी अन्य मूर्ति का स्पर्श करते हैं जिन्हें चंदन लगाना वर्जित होता है। ऐसे में उन मूर्तियों पर भी चंदन लग सकता है इसलिए मूर्तियों का स्पर्श न करना ही बेहतर माना जाता है। दरअसल कई ऐसे भगवान् हैं जिन्हें चंदन की जगह कुमकुम या सिंदूर चढ़ाया जाता है।

मूर्तियों का श्रृंगार बिगड़ सकता है

why you should not touch idols

ज्योतिषचार्य अनिल जी का कहना है कि प्रातः काल सभी मूर्तियों का श्रृंगार किया जाता है। ऐसे में यदि आप उनका स्पर्श करते हैं तो उनका श्रृंगार बिगड़ सकता है। इसी वजह से मंदिर के भीतर मूर्तियों को छूने की मनाही होती है।

गर्भ गृह में प्रवेश वर्जित

मंदिर में कुछ स्थानों को गर्भगृह के रूप में देखा जाता है और उस स्थान पर सिर्फ पुजारी को ही प्रवेश की अनुमति होती है। मूर्तियां(घर के मंदिर में रखें इन धातुओं की मूर्तियां)अक्सर गर्भ गृह के भीतर ही स्थापित होती हैं इसलिए उन्हें कोई आम भक्त स्पर्श नहीं कर सकता है। यही वजह है कि मूर्तियां का प्रवेश नहीं करना चाहिए।

अगर आप मंदिर में प्रवेश करते हैं तो उसके नियमों का पालन बहुत जरूरी होता है। मुख्य रूप से प्रवेश के बाद मूर्तियों का स्पर्श न करना मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी माना जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: freepik.com, pixabay.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP