herzindagi
why pickle should not give without money as per astrology

बिना पैसे दिए किसी से भूलकर भी न लें ये 1 चीज, आ सकती है कंगाली

Pickle Symbol: ज्योतिष में कुछ ऐसी बातें बताई जाती हैं जिनका पालन न करने से आपके जीवन में समस्याएं आती हैं और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। 
Editorial
Updated:- 2023-09-08, 12:49 IST

ज्योतिष में कई ऐसी मान्यताएं हैं जिनका हम सदियों से पालन करते चले आ रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप इन बातों पर अमल करते हैं तो आपके जीवन में सौहार्द्र बना रहता है, वहीं यदि आप ज्योतिष नियमों का पालन नहीं करते हैं तो जीवन में समस्याएं भी आ सकती हैं।

प्राचीन परंपराओं में गहराई से निहित एक विश्वास प्रणाली, जीवन के विभिन्न पहलुओं के लिए अंतर्दृष्टि और दिशा निर्देश प्रदान करती है और ये हमारे व्यवहार और निर्णयों पर जोर देता है।  ज्योतिष मुख्य रूप से ब्रह्मांडीय ऊर्जाओं और व्यक्तियों पर उनके प्रभाव से संबंधित होता है, यह आपकी आर्थिक स्थिति ठीक करने से लेकर आपके जीवन में खुशहाली लाने तक के लिए बहुत लाभदायक होता है।

ऐसे ही ज्योतिष में एक मान्यता यह भी है कि अगर आप किसी को भी अचार दान में देते हैं या फिर इसे बिना पैसे दिए किसी से लेते हैं तो ये आपके आने वाले जीवन के लिए शुभ नहीं होता है।

दरअसल यह एक ऐसी सामग्री है जो किसी से अगर बिना पैसे दिए हुए ली जाती है तो ये आपके जीवन में कई समस्याओं का कारण बन सकता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें इसके पीछे के कारणों के बारे में। 

पैसे दिए बिना अचार लेने से शनिदेव हो सकते हैं नाराज 

pickle without money

ज्योतिष में वित्तीय मामलों से जुड़े प्रमुख ग्रहों में से एक शनि देव हैं। शनि को अक्सर एक ऐसा ग्रह माना जाता है जो अनुशासन, जिम्मेदारी और किसी के कार्यों के परिणामों का प्रतीक माना जाता है।

यह आपके कर्म की अवधारणा से भी जुड़ा हुआ है, जो बताता है कि किसी के कार्यों के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम होते हैं। यदि आपके जीवन में शनि की बुरी दृष्टि होने लगती है तो बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं।

अचार में इस्तेमाल होने वाला सरसों का तेल शनि देव को अर्पित किया होता है और यदि आप अचार या सरसों का तेल किसी से भी बिना पैसे दिए हुए या उधार में लेते हैं तो शनि देव नाराज हो सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: गिफ्ट में भूलकर भी न दें ये 8 चीजें, पड़ सकती है रिश्तों में दरार

किसी को भी अचार मुफ्त में देने से हो सकती है धन हानि 

यदि आप अचार किसी से मुफ्त में लेते हैं या देते हैं तो आपको धन की हानि हो सकती है। ऐसी मान्यता है कि यदि आप किसी करीबी को अचार बिना पैसे लिए या दिए हुए देते हैं तो उस व्यक्ति के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं।

ज्योतिष के अनुसार यदि किसी को भी अचार दे रहे हैं तो उसे कुछ पैसे जरूर दें, इससे आपके जीवन में कोई भी समस्या नहीं आएगी। वहीं यदि आप अचार किसी से भी मुफ्त में ले रहे हैं तो ये आपके भविष्य के लिए शुभ नहीं है और आपका धन बिना वजह खर्च होता है। 

ज्योतिष में अचार का महत्व

significance of pickle

अगर हम अचार के ज्योतिष महत्व की बात करें तो इसे हमेशा संरक्षण और दीर्घकालिक भंडारण से जोड़ा जाता है। ऐसा माना जाता है कि ये ऐसी सामग्री है जो आपके खाने का स्वाद बढ़ा सकती है।

इसे सब्जियों में नमक और तेल के मिश्रण के साथ बनाया जाता है। नमक घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और अचार अपने गुणों की वजह से आपके श्रम, बचत और वित्तीय भंडार के फल का प्रतीक माना जाता है।

इसे एक ऐसी सामग्री के रूप में देखा जाता है जिसमें बनाने वाले का श्रम तो लगा ही होता है और धन का व्यय भी होता है, इसलिए इसे किसी को मुफ्त में लेने या देने से धन की हानि हो सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें: शादी में बेटी को भूलकर भी मायके से न दें ये 6 उपहार, वैवाहिक जीवन में आ सकती हैं समस्याएं

बिना पैसे दिए हुए क्यों नहीं लेना चाहिए अचार 

giving piuckle to anyone in astrology

किसी से पैसे के बिना अचार न लेने की ज्योतिषीय अवधारणा किसी के वित्तीय संसाधनों पर विचार किए बिना खर्च पैसे खर्च करने का प्रतीक मानी जाती है।  यदि आप पैसे दिए बिना अचार लेते हैं तो ये आपके खर्च करने की आदतों के प्रति सचेत रहने का संकेत हो सकता है।

इससे आपके जीवन में शनि का प्रभाव बढ़ सकता है जो पैसों की हानि का कारण बन सकता है। यह आपके जीवन में तनाव की स्थिति भी ला सकता है।

बिना पैसे दिए हुए अचार लेना वित्तीय स्थिरता के लिए हानिकारक हो सकता है। चूंकि यह आपके संरक्षित संसाधनों का प्रतीक होता है, इसलिए यह आपके मन में चीजों को सुरक्षित रखने का प्रतीक माना जाता है। बिना पैसे के अचार न लेने से आपके मन में यह भावना आती है कि आगे के समय के लिए आपके पास उचित संसाधन हैं। 

यह आपको इस अवधारणा पर भी विचार करने की पुष्टि करता है कि आपको पैसों का सम्मान करना चाहिए और पैसे भले ही छोटी चीज के लिए ही क्यों न हो लेकिन खर्च नहीं करने चाहिए। 

ज्योतिष में एक अवधारणा यह भी है कि आप जिससे भी मुफ्त में अचार लेते हैं उसके साथ आपके जीवन में हमेशा खटास बनी रहती है। 

 

यदि आप ज्योतिष की मानें तो अचार का लेन -देन मुफ्त में नहीं करना चाहिए। हालांकि विज्ञान इस बात की कोई पुष्टि नहीं करता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।