हमारे धर्म शास्त्रों में न जाने कितनी ऐसी बातें बताई गई हैं जिनका पालन जरूरी माना जाता है। मान्यता है कि यदि हम शास्त्रों की बातों को सुनते हैं और उस पर अमल करते हैं तो हमारे जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है।
वहीं इन बातों का पालन न करने से जीवन में कई ऐसी समस्याएं भी आने लगती हैं जिनकी आप उम्मीद भी न कर रहे हों। ऐसे ही शास्त्रों में बाल काटने के कुछ नियमों के बारे में भी बताया जाता है, जिनमें से मंगलवार और शनिवार के दिन बाल न कटवाने की सलाह भी दी जाती है।
ऐसा माना जाता है कि यदि आप इनमें से किसी भी दिन बाल कटवाते हैं तो आपके जीवन में इसके दुष्प्रभाव होने लगते हैं जिसका परिणाम आर्थिक हानि के रूप में सामने आता है। मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी और शनिदेव का दिन माना जाता है और यदि इन दो दोनों में कोई भी बाल कटवाने जैसा काम करता है तो इससे कई नुकसान हो सकते हैं। आइए सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी से जानें कि शास्त्रों में ये बात क्यों बताई गई है।
ऐसी मान्यता है कि सप्ताह का हर एक दिन अलग-अलग देवी देवताओं और ग्रहों से जुड़ा होता है। यदि आप बाल या नाखून काटने की ज्योतिषीय परंपराओं का पालन करते हैं तो इसका सीधा असर आपके जीवन की आर्थिक स्थितियों में होता है।
अगर हम सप्ताह के सातों दिनों की बात करें तो रविवार का दिनभगवान सूर्य को, सोमवार का दिन भगवान शिव और चंद्रमा को, मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह को, बुधवार भगवान श्रीकृष्ण और बुध ग्रह को, गुरुवार का दिन भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी और बृहस्पति ग्रह को तथा शुक्रवार व शनिवार क्रमशः देवी संतोषी, शुक्र ग्रह और शनिदेव की समर्पित होते हैं। इन सभी ग्रहों का प्रभाव प्रत्येक दिन पर होता है। सप्ताह का प्रत्येक दिन महत्वपूर्ण है और हमारे कार्यों के आधार पर अलग-अलग परिणाम ला सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: रात के समय बाल कटवाना ठीक है या नहीं? जानें क्या कहता है शास्त्र
View this post on Instagram
ज्योतिष में मंगलवार का दिन मंगल ग्रह का दिन माना जाता है। इसका मतलब यह है कि किसी भी शुभ कार्य के लिए यह दिन उपयुक्त है। वहीं आपके बालों का संबंध शनि से माना जाता है और यदि आप मंगलवार के दिन बाल काटते हैं तो आपके जीवन में कई नकारात्मक प्रभाव भी हो सकते हैं।
हिंदू धर्म के अनुसार यदि कोई मंगलवार के दिन बाल काटता है तो उसके जीवन में कर्ज लगता है और उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। यही नहीं ये कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है। इसी वजह से मंगलवार के दिन बाल और नाखून काटने से मना किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: रात में नाखून काटना शुभ या अशुभ? क्या कहता है शास्त्र ?
शनिवार के दिन यदि आप बाल कटवाते हैं तो शनिदेव नाराज हो सकते हैं। दरअसल यह धारणा इस वजह से भी है कि ज्योतिष आपको शनिवार के दिन अन्य पूजा-पाठ में समर्पित रहने की बात करता है।
दरअसल यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है जब स्रोत कम होते थे और किसी एक ही दिन बाल काटने का नियम बनाया गया था। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शनि ग्रह, जिसे शनि भी कहा जाता है, व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं में, शनि को एक क्रोधित स्वभाव का ग्रह माना जाता है जिससे सबसे शक्तिशाली देवता भी डरते हैं।
शनि के लिए एक महत्वपूर्ण दिन शनिवार को लोग विभिन्न आध्यात्मिक कार्य करते हैं। ऐसा माना जाता है कि शनिवार के दिन बाल या नाखून काटने से धन और संपत्ति का नाश होता है, जो आपको अपने लक्ष्यों और सकारात्मकता से भटका सकता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि शनिवार के दिन बाल न कटवाएं।
यदि हम विज्ञान की बात करें तो प्रदुमन सूरी जी बताते हैं कि हमारे सिर के ऊपर मौजूद ब्रेन में एक लेयर होती है जिसे सेरिब्रम कहते हैं और इसे बुध्दि का कारक माना जाता है, वहीं बाल शनि का कारक होते हैं।
यदि आप मंगलवार के दिन शनि को क्रोधित करने वाला कोई भी कार्य करते हैं तो इसका असर आपके जीवन में पड़ता है और आपकी बुद्धि पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आपको कभी भी मंगलवार के दिन शनि का औरा एक साथ नहीं मिलाना चाहिए इसलिए बाल कटवाने की मनाही होती है।
हालांकि यदि हम विज्ञान की मानें तो इसका कोई भी ठोस प्रमाण नहीं है कि इन विशेष दिनों में बाल कटवाने के कोई दुष्प्रभाव हैं, लेकिन ज्योतिष इस बात की पुष्टि करता है कि किसी भी आर्थिक नुकसान से बचने के लिए आपको इन मुख्य बातों का ध्यान रखना चाहिए।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।