Vastu Tips: सीढ़ियों के नीचे क्यों नहीं होना चाहिए टॉयलेट, हो सकते हैं कुछ बड़े नुकसान

Toilet Under Staircase: वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार घर में टॉयलेट के लिए भी कुछ निश्चित दिशाएं निर्धारित की गई हैं। आइए जानें कि सीढ़ियों के नीचे का स्थान टॉयलेट के लिए उपयुक्त क्यों नहीं माना जाता है। 

vastu tips for toilet under staircase

घरों में जिस तरह से हर एक स्थान का विशेष महत्व है, उसी प्रकार टॉयलेट भी हमारी दिनचर्या को नियमित रखने के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। घर में टॉयलेट और बाथरूम का सही स्थान वास्तु शास्त्र के अनुसार होना एक घर में उचित भाग्य और लाभकारी ऊर्जा ला सकता है।

वास्तु शास्त्र एक ऐतिहासिक भारतीय स्थापत्य विज्ञान है जो घर के डिजाइन और निर्माण के साथ-साथ कमरों, साज-सज्जा और वहां रखी प्रत्येक वस्तु के लिए सही दिशा-निर्देश देता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, एक घर में टॉयलेट या बाथरूम के स्थान का समग्र ऊर्जा प्रवाह और वहां रहने वालों की समृद्धि पर काफी प्रभाव डाल सकता है।

यदि वास्तु की मानें तो टॉयलेट के लिए भी घर की कुछ निश्चित दिशाएं और स्थान निर्धारित किए गए हैं। वहीं वास्तु में कुछ ऐसे स्थान बताए गए हैं जहां आपको भूलकर भी टॉयलेट का निर्माण नहीं करना चाहिए।

खासतौर पर यदि आप सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट का निर्माण करते हैं तो आपको कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। आइए न्यूमेरोलॉजिस्ट, टैरो कार्ड रीडर एवं वास्तु विशेषज्ञ, डॉ मधु कोटिया से जानें कि सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट का निर्माण क्यों नहीं करना चाहिए और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं।

सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट क्यों नुकसानदेह हो सकता है

vastu for toilet under stairs

वास्तु विशेषज्ञ डॉ मधु कोटिया जी बताती हैं कि सीढ़ियों के नीचे (सीढ़ियों के नीचे न रखें ये चीजें) के स्थान को नकारात्मक ऊर्जा का स्थान माना जाता है। इसी वजह से इस स्थान को खाली रखने की सलाह दी जाती है। यदि आप इस स्थान पर टॉयलेट का निर्माण करते हैं तो घर के सदस्यों की सेहत पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे की जगह को अशुभ माना जाता है और किसी भी कारण से इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। सीढ़ी के नीचे टॉयलेट बनाने से घर के भीतर समग्र विद्युत प्रवाह पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। सीढ़ियों के नीचे शौचालय की स्थिति से धन हानि, स्वास्थ्य समस्याएं और यहां तक कि चोटें भी लग सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Toilet Vastu: आपकी तरक्की का सबसे बड़ा दुश्मन है आपका टॉयलेट

सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बनाने से आर्थिक नुकसान हो सकते हैं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे का स्थान वित्तीय स्थिरता और विकास का प्रतिनिधित्व करता है। सीढ़ी के नीचे यदि आप टॉयलेट बनवाते हैं तो आपको आर्थिक नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। इससे आपकी धन-समृद्धि की वृद्धि में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसी वजह से वास्तु में सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट न बनाने की सलाह दी जाती है।

सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बनाने से स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं

toilet under stairs vastu

वास्तु में सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होने से नकारात्मक ऊर्जा पैदा हो सकती है जो उसमें रहने वालों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्रभावित कर सकती है। यह घर के लोगों के लिए पाचन संबंधी समस्याओं, सांस की समस्याओं और यहां तक कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं जैसी परेशानियों का कारण भी बन सकती है। मुख्य रूप से इस तरह का टॉयलेट घर के मुखिया के जीवन में सेहत से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है।

सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बन सकता है दुर्घटनाओं का कारण

सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होने से दुर्घटनाएं और चोटें भी लग सकती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियों के नीचे की जगह अस्थिर और असुरक्षित मानी जाती है इसी वजह से इस स्थान पर टॉयलेट होने से दुर्घटनाओं और चोट लगने का खतरा बढ़ सकता है। इस वजह से वास्तु विशेषज्ञ टॉयलेट का स्थान सीढ़ियों के नीचे न होने की सलाह देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: वास्तु एक्सपर्ट से जानें बाथरूम के वास्तु दोष दूर करने के टिप्स

घर के लिए टॉयलेट की सही दिशा क्या होती है

best direction for toilet at home

वास्तु शास्त्र के अनुसार टॉयलेट का निर्माण हमेशा घर के उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशा में करवाना चाहिए। उत्तर-पश्चिम दिशा भी टॉयलेट के लिए शुभ मानी जाती है और यह घर में सौभाग्य और समृद्धि लाती है।

दक्षिण-पूर्व दिशा को भी टॉयलेट के लिए उपयुक्त माना जाता है, लेकिन आपको घर के ईशान कोण (ईशान कोण में नहीं होनी चाहिए ये चीजें)में भूलकर भी टॉयलेट का निर्माण नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये देवताओं की दिशा होती है। वास्तु के अनुसार सही दिशा में टॉयलेट का स्थान आपके जीवन में समृद्धि ला सकता है और धन हानि से भी बचा सकता है।

इस प्रकार यदि आप नए घर में टॉयलेट बनवा रहे हैं तो इसकी सही दिशा का ध्यान रखें और सीढ़ियों के नीचे इसके निर्माण से बचें। यदि किसी वजह से पहले से ही टॉयलेट का स्थान सीढ़ियों के नीचे है तो उसके इस्तेमाल से बचें और घर के अन्य टॉयलेट को इस्तेमाल में लाएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

Images: freepik.com, pinterest.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP