वास्तु शास्त्र में यह बताया गया है कि दरवाजे के आगे हमेशा पायदान डालकर रखना चाहिए। ऐसा करना घर के लिए शुभ होता है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सिर्फ घर के मेन दरवाजे के आगे ही क्यों पायदान डालना सही है बाकी अन्य किसी दरवाजे के आगे पायदान डालना अशुभ माना जाता है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर के मेन गेट से ही सभी प्रकार की ऊर्जाओं का प्रवेश होता है घर के अंदर। ऐसे में नकारात्मक ऊर्जा को रोकने के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर पायदान डालने का विशेष महत्व माना गया है।
असल में जब भी हम घर से बाहर जाते हैं तो घर की सकारात्मक ऊर्जा हमारे साथ बाहर निकल जाती है और कहीं बाहर से अंदर आते हैं तो घर में हमारे साथ ही नकारात्मकता प्रवेश कर लेती है और दुष्प्रभाव दिखाने लगती है।
यह भी पढ़ें: मोबाइल पर कैसे वॉलपेपर नहीं लगाने चाहिए? जानें एक्सपर्ट से
ऐसे में अगर घर के मुख्य दरवाजे पर पायदान डालकर घर से बाहर जाते समय उससे पैर रगड़ें तो सकारात्मक ऊर्जा हमारे साथ बाहर नहीं जाती है बल्कि वह घर में स्थित रहती है और अपने प्रवाह से शुभता प्रदान करती है।
वहीं, बाहर से घर में आते समय भी पायदान पर पैर रगड़ कर आना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा घर के मुख्य द्वार पर ही रुक जाती है और घर में प्रवेश नहीं कर पाती है। इसी कारण से घर के मेन दरवाजे पर ही पायदान डालें।
वहीं, अन्य किसी दरवाजे के आगे पायदान इसलिए नहीं डालना चाहिए क्योंकि इससे घर के भीतर सकारात्मकता का प्रवाह रुकता है। घर के अंदर बेडरूम, ड्राइंग रूम या किचन के आगे पायदान डालने से वास्तु दोष लगता है।
इससे न सिर्फ पॉजिटिव एनर्जी बाधित होती है बल्कि घर के लोगों की तरक्की भी रूकती है और घर की उन्नति में भी बाधाएं आने लगती हैं। घर के लोगों को नौकरी और व्यापर में खासा दिक्कटन का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: किराए के मकान में रहते हुए न करें ये भूल, अपना घर बनने में हो सकती है देरी
अगर अप भी घर में पायदान डालकर रखते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि अकहिर क्यों सिर्फ घर के मुख्य दरवाजे पर ही पायदान बिछाना चाहिए, किसी अन्य दरवाजे पर क्यों नहीं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।