हिन्दी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को फैंस ने भरपूर प्यार दिया। राजेश खन्ना परदे पर किसी भी किरदार को इस तरह निभाते हैं, उसमें इस तरह खुद को ढ़ाल लेते थे कि जो देखता, बस देखता ही रह जाता। राजेश खन्ना ने कई सुपरहिट फिल्में दी जिसके लिए फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं। राजेश खन्ना ने परदे पर कई रोमांटिक किरदार भी निभाई जिसकी वजह से लड़कियों में उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी। कहा तो यह भी जाता है कि जब राजेश खन्ना की गाड़ी रास्ते से गुजरती थी तो उनकी गाड़ी की धूल, लड़कियां अपने माथे पर लगा लिया करती थी।
आराधना, कटी पतंग, आनंद, दो रास्ते, अमर प्रेम, अवतार और भी न जाने कितनी ऐसी फिल्में थी जिनमें राजेश खन्ना के अभिनय ने सबका दिल जीत लिया। राजेश खन्ना से जुड़े यूं तो कई किस्से हैं लेकिन आज हम अपनी खास सीरीज बॉलीवुड रिवाइंड में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर राजेश खन्ना को क्यों एक बार दिल्ली के रीगल सिनेमा से भागना पड़ा था?
जानें कब हुआ था यह वाकया?
यह उस वक्त की बात है जब राजेश खन्ना की फिल्में कामयाबी की एक नई इबारत लिख रही थीं और उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही थी। दिल्ली के रीगल में उस वक्त ज्यादातर फिल्मों का एक खास शो रखा जाता था। राजेश खन्ना भी अपनी फिल्म आराधना अपने दोस्तों को दिखाना चाहते थे लेकिन उन्होंने रीगल के बदले रिवोली में आराधना का एक खास शो रखा। राजेश खन्ना इस खास शो के लिए दिल्ली आए। जब वह रिवोली की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में रीगल सिनेमा पड़ा। जहां उन्हें लोगों की भीड़ दिखाई दी। (राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया लव स्टोरी)
यह भी पढ़ें-इन थिएटरों से जुड़कर बना है भारतीय सिनेमा का इतिहास, आइए जानें
इस वजह से पड़ा था भागना
रिवोली जाते वक्त राजेश खन्ना की कार रीगल सिनेमा के सामने से गुजरी। उनके ड्राइवर ने यहां पर गाड़ी स्लो कर दी। राजेश खन्ना जब गाड़ी से उतरे तो उन्हें देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों की भीड़ उनकी तरफ बढ़ने लगी। लोग उनसे मिलने के लिए तेजी से उनकी तरफ भागने लगे। राजेश खन्ना घबराकर गाड़ी में बैठ गए। वह समझ गए कि फैंस का ये हुजूम बेशक उन्हें बहुत प्यार करता है लेकिन इतनी भीड़ में कोई हादसा भी हो सकता है। इसके बाद राजेश खन्ना अपनी कार में बैठकर रिवोली की तरफ चल दिए। यह उनके लिए फैंस की दीवानगी ही थी जिसके चलते उन्हें रीगल सिनेमा से उल्टे पांव भागना पड़ा था।
यह भी पढ़ें-गुजरे जमाने की इस एक्ट्रेस के दीवाने थे शाहरुख खान, यूं किया था प्यार का इजहार
'बॉलीवुड रिवाइंड' के जरिए हम ऐसे ही किस्सों को आप तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों