क्या सड़क पर चलते-चलते गाड़ी में होती है खड़खड़? मैकेनिक के पास जाकर इन पार्ट्स को तुरंत कराएं चेक

सड़क पर कार चलाते समय कई बार अजीब-सी खड़खड़ और वाइब्रेशन महसूस होती है, ऐसे में कई बार लोग समझ नहीं पाते हैं कि गड़बड़ी क्या है। अगर आपकी भी कार चलते समय खड़खड़ की आवाज या वाइब्रेट होती है, तो मैकेनिक के पास जाकर कुछ पार्ट्स को जरूर चेक करवाएं।
Why car vibrates while driving

टेक्नोलॉजी हर दिन बदल रही है। ऐसे में केवल गैजेट्स ही नहीं, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी एडवांस फीचर्स वाली कार और टू-व्हीलर्स देखने को मिल रहे हैं। नए फीचर्स वाली गाड़ियां और टू-व्हीलर, ड्राइव करने में इतने स्मूथ होते हैं कि उनमें बैठकर या बाहर खड़े होने पर भी किसी तरह की आवाज नहीं आती है। लेकिन, इस्तेमाल के साथ लगभग सभी गाड़ियों में खड़खड़ की आवाज, कंपन या वाइब्रेशन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। सड़क पर चलते समय कार से आने वाली अजीब-सी आवाज या कंपन का महसूस होना बिल्कुल भी आम नहीं होता है, लेकिन अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं।

अगर सड़क पर चलते समय आपकी भी कार खड़खड़ की आवाज करने लगी है या ड्राइव करते समय कांपती या वाइब्रेट होती है, तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है। अक्सर गाड़ी से खड़खड़ की आवाज या वाइब्रेशन की समस्या किसी पार्ट में खराबी की वजह से होती है, ऐसे में बिना देर के अपनी गाड़ी को मैकेनिक के पास ले जाएं और कुछ पार्ट्स की खासतौर पर जांच करवाएं।

इन पार्ट्स में खराबी की वजह से हो सकती है कार में वाइब्रेशन!

इंजन और इंजन माउंट्स

Car care tips

अगर सड़क पर चलते समय गाड़ी में वाइब्रेशन यानी कंपन महसूस हो रहा है, तो यह कार इंजन में खराबी की वजह से हो सकता है। ज्यादातर जब कार में वाइब्रेशन महसूस होता है, तो वह सबसे पहले डैशबोर्ड पर महसूस किया जाता है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, यह समस्या बड़ी हो सकती है और नुकसान की वजह बन सकती है।

कार में कंपन की वजह इंजन के खराब माउंट्स भी हो सकते हैं। माउंट्स पर ही इंजन टिका होता है, जिनके टूटने या ढीले होने की वजह से भी अजीब-सा कंपन महसूस हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्यों होता है गाड़ियों का साइलेंसर इतना महंगा? जानें इसकी वजह

टायर और व्हील बैलेंसिंग

पंचर, घिसे या कटे-फटे टायर की वजह से भी कार चलते समय वाइब्रेट करने लगती है। इसी के साथ कई बार व्हील्स की बैलेंसिंग या अलाइनमेंट नहीं सही होता है, जिसकी वजह से भी कंपन और खड़खड़ की आवाज आने लगती है।

ब्रेक सिस्टम

सड़क पर कार चलाते समय जब ब्रेक लगाई जाती है और तब कंपन या वाइब्रेशन महसूस होता है, तो यह ब्रेक रोटर के घिसने, ब्रेक कैलिपर के फंसने या ब्रेक पैड्स में खराबी की वजह से हो सकता है। ऐसे में तुरंत मैकेनिक के पास जाना चाहिए।

ड्राइव शाफ्ट और एक्सेल

जैसे ही कार को रफ्तार देने लगते हैं, तो अजीब-सा कंपन या आवाज का आना एक्सेल में खराबी की वजह से हो सकता है। एक्सेल और ड्राइव शाफ्ट गाड़ी की मूवमेंट में मदद करते हैं, ऐसे में इनमें खराबी होने की वजह से वाइब्रेशन और खड़खड़ की आवाज आ सकती है।

टूटी सड़क या ऑफ रोडिंग के समय गाड़ी में कंपन होने पर एक्सेल की समस्या हो सकती है। ऐसे में तुरंत कार की मैकेनिक के पास जाकर जांच करवानी चाहिए।

सस्पेंशन सिस्टम

what reasons cause car vibration

सड़क पर कार चलाते समय अगर खड़खड़ या वाइब्रेशन की परेशानी हो रही है, तो इसके पीछे सस्पेंशन सिस्टम, कॉइल स्प्रिंग या शॉकर की खराबी भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: पुरानी कार को महंगे दाम पर बेचने के लिए अपनाएं ये 3 आसान स्टेप्स

स्टीयरिंग

कई बार ड्राइव करते समय स्टेयरिंग में भी कंपन या वाइब्रेशन होने लगता है। ऐसे में जरूरी नहीं है कि इंजन या ब्रेक-शॉकर की समस्या हो, स्टीयरिंग असेंबली में भी खराबी हो सकती है। ऐसे में तुरंत मैकेनिक के पास जाना चाहिए और अपनी कार के पार्ट्स को चेक कराना चाहिए। (कार को स्क्रैच से बचाने के उपाय)

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP