herzindagi
laddu gopal ki sthapna kaise karen

लड्डू गोपाल के चरणों में घी लगाने से क्या होता है?

लड्डू गोपाल की सेवा तो सभी घरों में होती है। भगवान श्री कृष्ण के इस बाल स्वरूप को लोग छोटे बालक की तरह पूजते हैं और भाव एवं प्रेम के साथ पूजा सेवा करते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-06, 15:47 IST

लगभग सभी हिंदू घरों में लड्डू गोपाल की प्रतिमा होती है। अन्य देवी-देवताओं के अलावा लड्डू गोपाल की सेवा-अराधना करने का अपना ही अलग भाव और प्रेम है। हर कोई अपने लड्डू गोपाल की सेवा और पूजा अलग-अलग विधि से करते हैं। ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो लड्डू गोपाल को एक छोटे बालक की तरह रखते हैं, उनकी सेवा और लालन पालन बहुत भाव और प्रेम से करते हैं। ऐसे में भोजन और सेवा करने के अलावा बहुत से लोग रात में लड्डू गोपाल को सुलाने से पहले उनके पैरों में घी लगाकर मालिश करते हैं। बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि ठाकुर जी के चरणों में घी लगाने से क्या होता है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में हमारे पंडित जी शिवम पाठक से।

कैसे करते है लड्डू गोपाल की सेवा?

laddu gopal ke charan main ghee lagane ke fayde

सभी अपने लल्ला की सोवा भक्तिभाव और प्रेम के साथ करते हैं। भगवान श्री कृष्ण के इस बाल स्वरूप को लोग अपने छोटे बच्चे की तरह रखते हैं। सुबह स्नान करवाकर पूजा अर्चना करने के बाद लड्डू गोपाल को भोग लगाया जाता है। भोग लगाने के बाद लड्डू गोपाल को दोपहर में विश्राम करवाया जाता है। दोपहर के बाद शाम के वक्त लड्डू गोपाल की संध्या पूजन होती है, जिसमें संध्या आरती और भोग लगाया जाता है। संध्या आरती के बाद रात के वक्त शयन आरती और भोग लगाया जाता है। भोग लगाने के बाद लड्डू गोपाल को विश्राम के लिए सुला दिया जाता है।  

इसे भी पढ़ें: लड्डू गोपाल पर चढ़ी हुई तुलसी की मंजरी का क्या करें? 

लड्डू गोपाल के चरणों में घी लगाने से क्या होता है?

laddu gopal ke charan main ghee ku lagte hai

रात में शयन आरती के बाद बहुत से लोग लड्डू गोपाल के चरणों में घी लगाकर मालिश करते हैं। ठाकुर जी के चरणों में घी लगाने को लेकर यह मानना है कि लड्डू गोपाल का शरीर बहुत कोमल होता है। वह दिन भर सिंघासन पर बैठे-बैठे थक जाते हैं, इसलिए भक्त भाव और प्रेम में रात के वक्त उन्हें सुलाने से पहले उनके तलवे या चरणों में घी लगाकर मालिश करते हैं, ताकि उनके कोमल शरीर को आराम मिल सके। यदि भक्त लड्डू गोपाल के प्रेम में डुबा है, तो वह अपने लल्ला के लिए कुछ भी कर सकता है। पैरों में घी लगाना भक्त का लड्डू गोपाल के प्रति भाव और प्रेम है। रात में शयन करवाने से पहले लोग ठाकुर जी के चरणों और शरीर की अच्छे से मालिश कर सुलाते हैं, ताकि रात में उन्हें अच्छे से नींद आए और किसी प्रकार का कोई कष्ट न हो।

इसे भी पढ़ें: घर में कितने लड्डू गोपाल रखना है शुभ, जानें नियम

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।