Vacation For Kids: क्‍यों हर बच्‍चे के लिए जरूरी है 'वेकेशन’? वजह जानकर आप भी आज ही कर लेंगे फैमिली ट्रिप प्लान

why family vacation is important for kids: बच्चों के साथ वेकेशन पर जाना बहुत ही जरूरी होता है। सभी पेरेंट्स को अपने बच्चों के साथ नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए। इससे बच्चों के विकास पर असर पड़ता है। आइए जानें, बच्चों को वेकेशन पर क्यों ले जाना चाहिए? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-21, 19:05 IST
why family trip vacation is important for kids

आपने देखा होगा अक्सर सिलेब्रिटीज अपने बच्चों के साथ अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर वेकेशन पर जरूर जाते हैं। इन दिनों रणबीर और आलिया अपने बेटी राहा के साथ अक्सर ट्रिप पर जाते हुई नजर आते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि एक बच्चे की जिंदगी में वेकेशन का कितना महत्व है? इससे बच्चे को नई जगहों के बारे में जानने के साथ-साथ उस जगह की सांस्‍कृति के बारे में भी पता चलता है।

हर पेरेंट को बच्चे के साथ वेकेशन पर जरूर जाना चाहिए। बच्चों के साथ वेकेशन प्लान करने के कई फायदे होते हैं। इससे बच्चों के मानसिक विकास पर प्रभाव देखने को मिलता है। एक वेकेशन आपके बच्चे के डेवलपमेंट पर असर डालती है। आइए जानें, आखिर क्यों बच्चों को वेकेशन पर ले जाना चाहिए? बच्चों को वेकेशन पर ले जाने से क्या फायदा होता है?

बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

there will be a lot to learn

अगर आप वेकेशन पर अपने बच्चे के साथ घूमने के लिए म्‍यूजियम या नेशनल पार्क जैसी जगह पर जाते हैं, तो इससे बच्चे की जानकारी का भंडार बढ़ता है। इन जगहों पर जाकर बच्चे को हर चीज के बारे में डिटेल में बताएं। उस जगह के व्‍यंजन और खास लोकेशन्स के बारे में भी उन्हें जानकारी दें। इससे उनकी सीखने की क्षमता में भी वृद्धि होगी। साथ ही उनकी नॉलेज भी बढ़ती जाएगी।

फैमिली बॉन्ड अच्छा होगा

family bond will be good

वेकेशन के दौरान आप अपनी डेली लाइफ के मुकाबले अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त गुजार पाते हैं। इससे आप अपने फैमिली के साथ यादगार पल बिता पाते हैं। इस सब का असर फैमिली की बॉन्डिंग पर पड़ता है। एक साथ किसी जगह पर घूमना, किसी चीज का अनुभव लेना आपके आपसी रिश्तों को बेहतर बनाता है। आप अपने लाइफटाइम मेमरी में उन पलों को सेट कर पाते हैं।

क्रिएटिविटी होगी बेहतर

जब बच्चा किसी नए माहौल में जाता है, तो उसकी इमैजिनेशन बढ़ती है। इससे बच्चे को नए लोगों से मिलने और कंफर्ट जोन से बाहर निकलने में भी मदद मिलती है। इस सबका असर उसकी क्रिएटिव‍िटी पर भी दिखता है। माना जाता है नई जगहों को एक्सप्लोर करने से बच्चे की क्रिएटिव‍िटी बढ़ती है। उसके सोचने का नजरिया भी बदलता है।

सोशल स्किल्‍स होंगी बेहतर

Social skills will be better

अगर आपका बच्चा लोगों के बीच बोलने और बैठने से घबराता है, तो उसे वेकेशन पर ले जाएं। वेकेशन पर बच्चे नए लोगों और जगहों का अनुभव लेते हैं, जिससे उनकी सोशल स्किल्‍स बेहतर होती हैं। इससे लोगों के बीच उनका आत्मविश्वास भी बढ़ सकता है।

स्‍ट्रेस होगा कम

stress will be less

होमवर्क, स्कूल लाइफ और सोशल प्रेशर की वजह से बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी काफी स्ट्रेस हो जाता है। फैमिली के साथ वेकेशन पर जाने से बच्चे इन सभी चीजों से खुद को रिलैक्‍स और रिचार्ज कर पाते हैं। अपनी रोज की बोरिंग लाइफ से हटके कुछ करने पर बच्चों को काफी रिफ्रेश फील होता है और उनका स्ट्रेस दूर होता है।

यह भी देखें-Places For Kids: छोटे बच्चों के साथ कहीं घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो जानें देश की किन जगहों को माना जाता है अच्छा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP