Why Children Like Their Friends More: पेरेंट्स के साथ बच्चों का रिश्ता उम्र के हर पड़ाव पर बदलता रहता है। खासतौर पर जब बच्चा किशोरावस्था में जाता है तो उसे अपने पेरेंट्स की बातें बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती और दोस्तों के साथ रिश्ता गहरा होता चला जाता है। इस बारे में हमने बात कि एनएमसीएच अस्पताल के साइकोलॉजिस्ट एक्सपर्ट योगेश से। आइए जानते हैं उन्हें क्या बताया।
एक समय के बाद बच्चों को अपनी पेरेंट्स की बातें बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है इसका मुख्य कारण है ऐज गेप। पेरेंट्स और बच्चों के विचार एक समय के बाद बहुत ज्यादा अलग हो जाते हैं जिस वजह से बच्चों को पेरेंट्स की बातें बुरी लगने लग जाती हैं। (बच्चों को खाना खाते वक्त नहीं करने चाहिए ये काम)
इसे भी पढ़ेंःबच्चों के सामने रोने में नहीं है कोई बुराई, कर लें अपना दिल हल्का
पेरेंट्स हमेशा बच्चों का भला चाहते हैं लेकिन बच्चों को एक उम्र के बाद रोक-टोक सुनने की आदत अच्छी नहीं लगती। ऐसे में होता यह है कि पेरेंट्स जब भी बच्चों को किसी काम को करने के लिए मना करते हैं तो बच्चों को लगता है कि वो उनका भला नहीं चाहते हैं।
आप अपने बच्चों से क्या चाहते हैं इसके लिए जरूरी है कि आप उन्हे समझाएं। ना कि उनपर अपने विचार थोपें। अगर आप उन्हे किसी भी बाद के लिए टोक रहे हैं या किसी बात को पसंद नहीं कर रहे तो उन्हें समझाएं और उनका बिंदु सभी समझें।
इसे भी पढ़ेंःबात-बात पर रोता है आपका बच्चा तो लें इन टिप्स की सहायता
अगर आपके बच्चों को दोस्त ज्यादा पसंद आ रहे हैं तो जरूरी है कि आप भी उनके दोस्त बने। दोस्त बनकर आप उन्हे आसानी से समझ पाएंगे और वो आपको। (बच्चों को कुछ इस तरह करें हैंडल)
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।