आजकल छोटे बच्चे वही करते हैं जो उनका मन कहता है, लेकिन इस वजह से बहुत से बच्चे जिद्दी बन जाते हैं जो सही नहीं है। कुछ बच्चे तो खाना खाते वक्त भी कुछ ना कुछ करते रहते हैं। अगर आपके बच्चे भी खाना खाने के दौरान तरह-तरह के काम करते हैं तो आपको गौर देने की जरूरत है। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी आदते जिन्हे खाना खाते वक्त बिल्कुल भी नहीं अपनाना चाहिए।
छोटे बच्चों की फोन चलाने की आदत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि वो खाना खाते वक्त भी फोन चलाते हैं। अगर आपका बच्चा भी कुछ ऐसा ही करता है तो यह गलत है। फोन को हम घर से बाहर भी ले जाते हैं और उसपर धूल-मिट्टी भी लगी होती है। ऐसे में फोन को छूना और उसी हाथों से खाने का सेवन करना बिल्कुल भी हाइजिनिक नहीं है।
इसे भी पढ़ेंःअपने पैरेंट्स से ये नेगेटिव चीजें सीख सकते हैं बच्चे
कई मैगजीन और रिसर्च में इस बात का खुलासा हो गया है कि खाना खाते वक्त टीवी देखने की आदत से मोटापे जैसी समस्याए बढ़ती हैं। साथ ही आंखो पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। सही यही रहेगा कि आप बच्चों को बिना फोन और टीवी के बिना ही खाना खाने की सलाह दें।
अक्सर बच्चे खाना खाते वक्त लेट जाते हैं जो गलत है। इसी वजह से खाना गिरता भी है। इसके साथ-साथ उंगलियां चाटने जैसी आदते भी ठीक नहीं है। इस तरह की आदतें एक समय के बाद खराब लगने लग जाती हैं।
इन सभी बातों के साथ-साथ अगर आप अपने बच्चों को अपने साथ बिठाकर खाना खिलाएंगे तो इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा। खाना खाते वक्त हम आपस में बात करते हैं और एक दूसरे के विचारों को जानते हैं।
इसे भी पढ़ेंःइन तरीकों को अपनाकर बच्चे को फील करवाएं बेहद खास
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।