मैं 30 साल की सिंगल लड़की दिल्ली जैसे शहर में अकेले रहती हूं और अपने सारे काम जिम्मेदारी से करती हूं। यह बात मेरे घरवालों से ज्यादा मेरे पड़ोसियों को चिंतित करती है। अगर आप भी 30 साल की सिंगल लड़की हैं, तो आपने भी अब तक कम से 100 बार किसी न किसी से सुना ही होगा कि किसी अच्छे लड़के को ढूंढकर जल्दी से शादी कर लो।
मुझे भले ही जल्दी न हो, लेकिन रिश्तेदारों, पड़ोसियों और अन्य लोगों को मेरी बड़ी चिंता है। मेरी साथ की कुछ और सहेलियां या मेरी कलीग्स हैं जो भी 30 पार कर चुकी हैं और सिंगल हैं। हम "सेटल" भी हैं, लेकिन समाज के ढांचे में हमारा यह वाला "सेटलमेंट" शायद फिट नहीं बैठता। उसे लगता है कि लड़की जब तक ब्याह न जाए, तो वह सेटल नहीं है।
हालांकि, मैंने अपने टीन इयर्स में सोचा था कि मैं 28 साल की उम्र में शादी करूंगी। 30 में बच्चा और फिर आराम से जिंदगी के मजे लूंगी, लेकिन जैसे प्लान की जाए, जिंदगी ऐसे हमेशा नहीं चलती मेरे दोस्त!अब 30 साल की उम्र में मुझे लगता है कि शुक्र है, उस प्लान के मुताबिक कुछ नहीं हुआ। मैं अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हूं और मुझे अपने किसी भी फैसले पर किसी तरह का रिग्रेट नहीं है।
आज मैं आपके साथ अपने अनुभव शेयर करने वाली हूं और साथ ही आपको बताने वाली हूं कि 30 साल की उम्र में सिंगल और इंडिपेंडेंट रहने के कितने और क्या मजे हैं।
आप जब 30 साल के होते हैं, तो काफी हद तक इंडिपेंडेंट होते हैं। आपके पास अपना एक स्पेस होता है। आप अपनी प्राइवेसी की कद्र करते हैं। बिना पार्टनर के, आपका टाइम, आपका अपना होता है। आपके ऊपर किसी के हिसाब से चलने या काम करने की मजबूरी नहीं होती। आपका मन करेगा, तो आप दोस्तों के साथ बाहर जाएंगे। नहीं करेगा, तो सैटर्ड नाइट को सोफे पर बैठकर नेटफ्लिक्स पर फिल्म देखेते और बढ़िया खाना खाते हुए अपना वीकेंड गुजार सकते हैं।
ऑफिस के बाद आपको पार्टी में जाना है, कोई बात नहीं! घर पर कोई खाना बनाने के लिए आपका इंतजार नहीं कर रहा है। अब अगर ये सेलिब्रेशन के लिए सही कारण नहीं है, तो मुझे नहीं पता कि और क्या आपको खुश कर सकता है!
इसे भी पढ़ें: सिंगल महिलाओं के काम आएंगे ये बजट टिप्स
30 साल की उम्र में सिंगल रहने का फायदा मुझे यह हुआ कि मैं खुद पर ज्यादा ध्यान देने लगी हूं। इससे पहले तक मुझे सेल्फ-केयर के बारे में इतना नहीं पता था। न ही मैंने कभी उसे प्राथमिकता दी थी। मगर 30 साल की उम्र में आपके पास उतना वक्त होता है। आप उन चीजों पर ध्यान लगाते हैं कि आपके शरीर और दिमाग को क्या चाहिए। बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के आप खुद पर काम करते हैं। किसी तरह के ट्रॉमा, परेशानी या ओवरथिंकिंग की स्थिति में आप बिना यह सोचे कि सामने वाला क्या कहेगा या सोचेगा, खुद की सुनते हो और अपने को खुश रखने की कोशिश करते हैं।
शादी के बाद भी लोग काम करते हैं, करियर बनाते हैं... सुना है मैंने और देखा भी है। मगर ऐसा कितनी महिलाओं के साथ हो पाता है? अगर मैं 28 साल की उम्र में शादी कर लेती, तो जाहिर है कि मेरा काफी ज्यादा समय अपने परिवार की देखभाल में निकलता। हालांकि, इसमें कुछ बुराई नहीं है, लेकिन मेरी जैसी महत्वकांक्षी लड़की को शायद यह अखरता है कि वह जो चाहती थी, नहीं कर पा रही है। इस समय में मैं अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए मेहनत कर रही हूं।
करियर के लिहाज से मैं क्या चाहती हूं, यह मेरे लिए बिल्कुल स्पष्ट है और चूंकि मैं अकेले रहती हूं इसलिए मेरे पास अपने लक्ष्यों पर काम करने का समय है।
20-25 साल की उम्र में लड़ाई-झगड़े अच्छे लगते थे। आप दोस्तों से या किसी से भी लड़ लिया करते थे। 30 साल की उम्र तक आते-आते आप एडल्टिंग की दुनिया में रच-बस जाते हैं। आप धीरे-धीरे अपनी जिंदगी में ड्रामा को कम करने के तरीके खोजते हैं। इस उम्र तक आते-आते आप इतना मैच्योर हो जाते हैं कि आपको इन चीजों में या ऐसी किसी भी बात में दिलचस्पी नहीं रहती, जो कॉन्फ्लिक्ट पैदा करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Dear Single Ladies, ये मेरा खुला खत पढ़कर...तुम खुद को अकेला मत समझना!
30 साल की उम्र में यात्रा कर रही अकेली महिला से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं हो सकता है। आप अपने हिसाब से डेस्टिनेशन चुनती हैं और अपने हिसाब से जगहों उन्हें एक्सप्लोर करती हैं। आपको इस बात की चिंता नहीं होगी कि आपको किसी और के हिसाब से रहना है। आप जैसा चाहें, वैसा होटल बुक करें, जहां खाना चाहें, वहां खाएं और अपनी वेकेशन को अपने हिसाब से एन्जॉय कर सकती हैं (सोलो फीमेल ट्रेवलर के लिए सेफ्टी टिप्स)।
इसके अलावा भी अकेले रहने के ऐसे कई पर्क्स हैं, जो मुझे अच्छे लगते हैं। मैं घंटों बिस्तर में लेटकर अपना दिन निकाल सकती हूं और मुझे इसकी बिल्कुल चिंता नहीं होती कि मुझे घर का काम करना है। हालांकि, अकेले रहने का मतलब यह नहीं है कि आपको सेंस ऑफ रिस्पॉसिबिलिटी नहीं होनी चाहिए। मैं घर से बाहर रहती हूं, तो भी मुझे पता है कि रात को 9 बजे तक मुझे हर हाल में अपने घर पहुंचना है, ताकि मैं अपने परिवार से बात कर सकूं।
अकेले रहना और इंडिपेंडेंट होना अच्छा है, लेकिन इसके साथ आप में रिस्पॉन्सिबिलिटी को सही ढंग से उठाने का हुनर भी होना चाहिए। मैं तो समझती हूं कि हर लड़की को एक बार 30 साल की उम्र में अकेले रहकर देखना चाहिए। यह आपको मैच्योरिटी और प्राइड महसूस करवाता है।
मुझे उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप चाहते हैं कि हम ऐसे ही पर्सनल एक्सपीरियंस पर आधारित स्टोरीज आपके लिए लाते रहें, तो हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक करें और जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।