कौन हैं पूनम गुप्ता? जानें RBI की नई डिप्टी गवर्नर के बारे में सबकुछ, जो IMF और वर्ल्ड बैंक में भी कर चुकी हैं काम

Poonam Gupta New Deputy Governor Of RBI: नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च की महानिदेशक पूनम गुप्ता को अब भारतीय रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। वह अब माइकल पात्रा की जगह लेने वाली हैं। इससे पहले पूनम IMF और वर्ल्ड बैंक में 20 वर्षों से ज्यादा दिन तक काम चुकी हैं।
image

Poonam Gupta New Deputy Governor Of RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने पूनम गुप्ता को अपना नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। वह फिलहाल नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च की महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें तीन साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है और वह माइकल पात्रा का स्थान लेंगी, जिन्होंने जनवरी में इस पद से इस्तीफा दिया था।

जानकारी के लिए बता दें कि पूनम गुप्ता के पास अर्थशास्त्र के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। उन्होंने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन में ग्लोबल मैक्रो और मार्केट रिसर्च के लिए प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में भी काम किया है। इसके अलावा, पूनम IMF और वर्ल्ड बैंक में 20 वर्षों से भी ज्यादा सेवाएं दे चुकी हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में, संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था, और अब पूनम गुप्ता की यह नियुक्ति केंद्रीय बैंक के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने में सहायक होगी। इसी के साथ आइए पूनम गुप्ता के बारे में आगे और विस्तार से जान लेते हैं।

शिक्षा और अकादमिक करियर

who is poonam gupta

पूनम गुप्ता ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की। उन्होंने स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में अध्यापन किया और इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (ISI), दिल्ली में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में कार्य किया।

इसे भी पढ़ें-जानिए RBI द्वारा कौन सी नोट को नहीं किया जाता है एक्सेप्ट?

प्रोफेशनल करियर और अनुभव

Poonam pandey new deputy governor of rbi

पूनम गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय संगठनों में काम करने का लंबा अनुभव है। उन्होंने 20 से अधिक वर्षों तक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक में सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, वह राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (NIPFP) में आरबीआई चेयर प्रोफेसर और भारतीय अनुसंधान परिषद (ICRIER) में प्रोफेसर रह चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें-RBI ने क्रेडिट कार्ड जारी करने के नियमों में किया बड़ा बदलाव, मार्च के महीने से ही हो गए हैं लागू

सरकारी और नीति निर्माण में भूमिका

Poonam gupta kaun hai

वह नीति आयोग और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की सलाहकार समितियों की सदस्य भी रही हैं। उनकी गहरी विशेषज्ञता और अनुभव के चलते उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक में इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें-घर बैठे RBI के इस एक ऐप से पाएं बैंकिंग से जुड़ी सारी जानकारी, बस करना होगा ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Twitter, Jagran


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP