herzindagi
ips seema pahuja handling the kolkata case

कौन हैं सीमा पाहुजा? जो सुलझाएंगी कोलकाता रेप मर्डर केस की गुत्थी

कोलकाता रेप मर्डर केस आईपीएस सीमा पाहुजा को सौंप दिया गया है। इनका नाम देश के सबसे तेज तर्रार ऑफिसर में शुमार है।
Editorial
Updated:- 2024-08-22, 11:30 IST

Kolkata Rape And Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद से पूरे देश में कोहराम है।  इंसाफ के लिए लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं। लोग इस मामले की गहराई से जांच करने की मांग कर रहे हैं ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द इंसाफ मिल पाए। मामला दिन-ब-दिन पेचीदा होता चला जा रहा है। ऐसे में मामले की जांच के लिए सीबीआई की सबसे तेज तर्रार ,ईमानदार और दबंग महिला अधिकारी को बुलाया गया है। इनका नाम है सीमा पाहुजा

कौन हैं सीमा पाहुजा?

seema pahuja will investigate

सीमा पाहुजा आईएएस ऑफिसर हैं जो हाथरस गैंग रेप केस को सुलझा कर चर्चा में आई थीं। उन्होंने गुड़िया रेप मर्डर केस को भी सुलझाया था। जानकारी के मुताबिक सीमा पाहुजा साइंटिफिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके केस सुलझाती हैं और उम्मीद किया जा रहा है कि वह इस केस को भी चुटकियों में सुलझा देंगी।बता दे की सीमा पाहुजा को इस केस में लगाने के लिए आईपीएफ अधिकारी को हटाया गया है। इनके अलावा तीन जांच अधिकारी इस केस में जुटे हैं। इनमें से एक महिला अधिकारी कोलकाता की ही रहने वाली हैं जो केस पर शुरू से ही काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें-Kolkata Doctor Rape-Murder Case: डॉक्टर हत्याकांड में पकड़ा गया आरोपी रह चुका है सेक्शुअल अब्यूस ऑफेंडर, पुलिस जांच में हुए और भी कई खुलासे

WhatsApp Image    at .. PM

  • बता दें कि सीमा पाहुजा गाजियाबाद की सीबीआई यूनिट में भ्रष्टाचार निरोधक की ब्यूरो यानी एसीबी में डीएसपी पद पर तैनात हैं।
  • सीमा पाहुजा इससे पहले सीबीआई के स्पेशल क्राइम यूनिट 1 में कई सालों तक काम कर चुकी हैं।
  • उन्हें अपने काम के लिए साल 2007 से 2018 के बीच दो बार गोल्ड मेडल भी मिल चुका है। 
  • सीमा पाहुजा हाथरस गैंग रेप मामले की जांच कर रही 15 सदस्य टीम में भी शामिल रही थीं।
  • सीमा पाहुजा की छवि बेहद सख्त और ईमानदार है इस वजह से उन्हें पेचीदा मामले सौंपे जाते हैं।

यह भी पढ़ें-Kolkata Doctor Rape Murder Case: 'इतनी सुंदर भी नहीं थी जो इतना बवाल हो रहा है' से लेकर 'टाइट कपड़े पहनेगी तो...' समाज की घटिया सोच का आईना हैं ये सोशल मीडिया कमेंट्स

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।