PMBJP Kendra: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से कौन ले सकता है सस्ती दवाइयां

 PMBJP केंद्रों से दवाइयां खरीदने के लिए आपको किसी अलग से योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको बस डॉक्टर से मिले दवा का पर्चा दिखाना होगा और दवाइयों की कीमत का भुगतान करना होगा। 

 
the benefits of opening Jan Aushadhi Kendra

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (PMBJP) से कोई भी व्यक्ति सस्ती दवाइयां खरीद सकता है। इन केंद्रों पर जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 90 फीसदी तक कम कीमतों पर उपलब्ध होती हैं।

PMBJP केंद्रों से दवाइयां खरीदने के लिए आपको किसी अलग से योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको बस डॉक्टर से मिले दवा का पर्चा दिखाना होगा और दवाइयों की कीमत का भुगतान करना होगा। यानी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से भारत के सभी नागरिक सस्ती दवाइयां ले सकते हैं। इस योजना का मकसद है कि गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को कम कीमत पर अच्छी दवाइयां मिलें। ये केंद्र छोटे मेडिकल स्टोर की तरह होते हैं, जहां जेनेरिक दवाइयां सस्ते में मिलती हैं।

What the benefit of opening Jan Aushadhi Kendra

क्या है प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र

केंद्र सरकार ने आर्थिक कमजोर और जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए साल 2008 प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना को शुरू किया था। जिसे साल 2015 और 2016 में प्रधानमंत्री ने बड़े स्तर पर इसमें बदलाव किया। जिसके तहत प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (PMBJP Kendra) से भारतीय नागरिक, खास तौर पर से गरीब और असमर्थ वर्ग, सस्ती दवाइयां खरीद सकते हैं। इसका खास मकसद गरीब और असमर्थ लोगों को सस्ती और अच्छी क्वालिटी वाली दवाइयां प्रदान करना है। यहां पर अलग-अलग किस्म की बीमारियों के लिए उपलब्ध दवाइयां होती हैं, जैसे कि बुखार, खांसी, सर्दी, पेट दर्द, दांत दर्द, आदि।

इसे भी पढ़ें: Sanitary Napkin in low price: केवल एक रुपये में यहां मिलेगा सेनेटरी पैड

इसके अलावा, PMBJP Kendra में खास तरह की योजनाएं भी चलाई जाती हैं, जिनके तहत स्पेसिफिक कस्टमर को छूट और ऑफर्स की सुविधा दी जाती हैं। आमतौर पर, इन केंद्रों पर लोगों को महंगी दवाइयों के मुकाबले सस्ती दवाइयां मिलती हैं, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करती हैं।

केंद्र सरकार ने इस पहल के तहत कई जन औषधि केंद्र स्थापित किए हैं, जो देश भर में उपलब्ध हैं। ये केंद्र आमतौर पर सरकारी अस्पतालों, आंगनवाड़ी केंद्रों, रेलवे स्टेशनों, बस डिपों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर सस्ती और क्वालिटी वाली दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के तहत लोगों को जागरूक भी किया जाता है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में बताया था कि शुगर के इलाज के लिए जहां हर महीने 3000 रुपये तक का खर्च आता है। उसकी दवा मेडिकल स्टोर पर 100 रुपये की मिलती है। लेकिन जन औषधि केंद्र पर यह आपको केवल 10 से 15 रुपये में ही मिल जाती है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बाजार में मिलने वाले सेनेटरी नैपकिन की तुलना में बेहद कम दामों में उपलब्ध होती है।

What are the benefits opening Jan Aushadhi Kendra

इसे भी पढ़ें: सैनिटरी पैड में मौजूद केमिकल्‍स से बचना है तो अपनाएं ये विकल्‍प

PMBJP केंद्रों की कुछ विशेषताएं

  • ये केंद्र देश भर में स्थित हैं, शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में।
  • इन केंद्रों पर जेनेरिक दवाएं काफी बड़े स्तर पर उपलब्ध रहता है।
  • इन केंद्रों पर दवाइयों की अच्छी क्वालिटी होती है।
  • इन केंद्रों पर दवाइयों की कीमतें भी कम होती हैं।

PMBJP केंद्रों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इन संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं

  • PMBJP की वेबसाइट: https://janaushadhi.gov.in/
  • PMBJP का हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-1234

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मिलने वाली सुविधा

सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट को समर्थन प्रदान किया जाता है और इसमें वित्तीय सहायता भी दी जाती है। सरकार PMBJP केंद्र खोलने के लिए 2 से 2.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। केंद्रों पर दवाइयों की बिक्री पर 20 फीसदी लाभ दिया जाता है।

इसके अलावा, हर दवा की बिक्री पर एक निश्चित प्रतिशत का प्रॉफिट दिया जाता है, PMBJP केंद्रों पर पूरे साल की बिक्री के बाद 10 फीसदी का एक्स्ट्रा इंसेंटिव दिया जाता है। खास इलाकों में, जैसे कि उत्तर पूर्वी राज्यों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में, नॉर्थ ईस्ट राज्यों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में PMBJP केंद्र खोलने वालों को 15 फीसदी का इंसेंटिव दिया जाता है। जो कि सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए लाभदायक है।

PMBJP केंद्रों से सस्ती दवाइयां खरीदकर आप अपने स्वास्थ्य पर खर्च कम कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP