Sanitary Napkin in low price: केवल एक रुपये में यहां मिलेगा सेनेटरी पैड

सरकार की इस पहल के बाद केवल 1 रुपए में महिलाएं अपने स्वास्थ्य एवं साफ सफाई का ख्याल रख सकती हैं, जहां केंद्र सरकार सिर्फ एक रुपए में सैनिटरी पैड मुहैया कर रही है। 

Jan aushadhi pad in Pradhan Mantri

Sanitary Napkin in low price: सेनेटरी पैड महिलाओं के लिए पीरियड्स के दौरान अपनी हाइजीन का ध्यान रखने में आसानी मिलता है। सरकार की पहल के बाद केवल 1 रुपए में में महिलाएं अपने स्वास्थ्य एवं साफ सफाई का ख्याल रख सकती हैं। केंद्र सरकार सिर्फ एक रुपए में सैनिटरी पैड मुहैया कर रही है। कैसे मिलेगा आपको सिर्फ 1 रुपए पैड आइए जानते हैं विस्तार से, इसके लिए क्या करना होगा और कैसे सैनिटरी पैड प्राप्त किया जा सकता हैं?

what is the cost of pradhan mantri jan aushadhi kendra pad

क्या है जन औषधि केंद्र?

जन औषधि केंद्र भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य आवश्यक दवाओं और अन्य स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों को कम कीमत पर लोगों तक पहुंचाना है। जन औषधि केंद्रों पर दवाओं और स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों की कीमत बाजार की कीमतों से काफी कम हैं।

जन औषधि केंद्रों पर मिलने वाले सैनिटरी पैड भी बाजार की कीमतों से काफी सस्ते हैं। एक पैकेट में 8 सैनिटरी पैड होते हैं, जिनकी कीमत 1 रुपए है। 4 जून 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस पर, भारत सरकार ने महिलाओं के लिए "जन औषधि सुविधा ऑक्सो-बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नैपकिन" लॉन्च किया था।

जन औषधि केंद्रों पर सैनिटरी पैड खरीदने के लिए इन तरीकों का करें पालन:

  • सबसे पहले, अपने नजदीकी जन औषधि केंद्र का पता लगाएं। आप जन औषधि केंद्रों की लिस्ट में भारत सरकार की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
  • जन औषधि केंद्र पहुँचने के बाद, अलग अलग दामों में मौजूद सैनिटरी पैड खरीद सकते हैं।
  • यहां सबसे कम दाम में आपको एक पैकेट में 8 सैनिटरी पैड मिल जाएंगे, जिनकी कीमत 1 रुपए होती है।
the cost of pradhan mantri jan aushadhi kendra pad

जन औषधि केंद्रों पर सैनिटरी पैड उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण पहल हो सकता है, क्योंकि यह महिलाओं को स्वच्छ और सुरक्षित माहवारी के दौरान देखभाल के लिए सस्ती कीमत पर सैनिटरी पैड उपलब्ध कराता है।

जन औषधि केंद्र से सैनिटरी पैड खरीदते समय रखें ध्यान:

  • जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध सैनिटरी पैड बाजार में मिलने वाले अन्य ब्रांडों के सैनिटरी पैडों की तरह ही होती हैं।
  • बिहार की रहने वाली पूजा बताती हैं कि जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध सैनिटरी पैड की क्वालिटी भी काफी अच्छी है और इसके इस्तेमाल से आप सुरक्षित महसूस कर सकती हैं।
  • जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध सैनिटरी पैड की कीमत बाजार की कीमतों से काफी कम होता है।

देश में तकरीबन 10 हजार से ज्यादा औषधि केंद्र पर सैनिटरी पैड खरीद सकते हैं। जन औषधि केंद्र के वेबसाइट के अलावा जन औषधि सुगम एप के जरिये भी केंद्र का पता लगा सकते हैं। जन औषधि केंद्र के एप पर आप अपने नजदीकी केंद्र का पता लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सैनिटरी पैड में मौजूद केमिकल्‍स से बचना है तो अपनाएं ये विकल्‍प

इस पहल से किसे मिल सकता है लाभ?

इस पहल से भारत की वंचित महिलाओं के लिए "स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुविधा" सुनिश्चित हुई है। यह पहल प्रधानमंत्री के सभी के लिए किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के दृष्टिकोण की उपलब्धि को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

cost of pradhan mantri jan aushadhi kendra pad

सेनेटरी नैपकिन पर्यावरण के अनुकूल हैं, क्योंकि ये पैड एएसटीएम डी-6954 (बायो डिग्रेडेबिलिटी टेस्ट) मानकों का अनुपालन करते हुए ऑक्सो-बायोडिग्रेडेबल सामग्री से बने होते हैं। इससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिलती है।

जन औषधि केंद्रों पर 1 रुपये में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण पहल है। यह पहल भारत की महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP