herzindagi
Can general category get government jobs

क्या किसी कैंडिडेट पर FIR होने के बाद नहीं मिलती है उसे सरकारी नौकरी?

हर साल देश की एक बड़ी आबादी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी और आवेदन करते हैं। सरकारी नौकरी को लेकर कई सवाल लोगों के मन में आते हैं। जानिए, किसी कैंडिडेट पर FIR होने के बाद उसे सरकारी नौकरी नहीं मिलती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-29, 18:49 IST

सरकारी नौकरी के लिए प्रत्येक साल लाखों-करोड़ों छात्र-छात्राएं आवेदन और तैयारियां करते हैं। कुछ सफल तो वहीं कुछ असफल होते हैं, जिसके बाद वह दोबारा से तैयारी में लग जाता है। नौकरी पाने में एक लंबा समय और मेहनत लगती है। हम सभी अपने आस-पास रहने वाले लोगों के मुंह से अक्सर सुनते हैं कि किसी व्यक्ति पर अगर एक बार FIR हो जाती है, तो उसके बाद उसे सरकारी नौकरी नहीं मिलती है। इस बात को सुनने के बाद अधिकतर लोग इस को सच तो कुछ लोग गलत मानते हैं। लेकिन क्या आपको इसके पीछे का वास्तविक सच क्या है। इस लेख में आज हम आपको इसके पीछे का सही कारण बताने जा रही हूं कि आखिर ऐसा क्यों कहा जाता है और यह कितने हद तक काम करता है।

सरकारी नौकरी मिलने को लेकर बने नियम

Government Job Rules

सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को काफी मेहनत और समय देना पड़ता है। इसके लिए न सिर्फ परीक्षा पास करनी होती है बल्कि सरकार द्वारा तय किए गए नियमों के योग्य होना भी जरूरी है। इन नियमों की अनदेखी करने पर कैंडिडेट के खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें- जानिए सस्पेंड और बर्खास्त के बीच का अंतर, क्या दोबारा मिलती है नौकरी

क्या  FIR होने के बाद नहीं मिलती है उसे सरकारी नौकरी

Government Job rules hindi

एफआईआर होने मात्र से सरकारी नौकरी नहीं मिलती है। ऐसा कहना गलत है क्योंकि एफआईआर झूठी भी हो सकती है। बता दें कि  जब किसी व्यक्ति पर कोई एफआईआर दर्ज की जाती है और वह अपराध सिद्ध हो जाने के बाद सजा होती है। उस स्थिति में किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी नहीं मिलती है।

सरकारी नौकरी का आवेदन करते समय किसी भी प्रकार का क्रिमिनल रिकॉर्ड छिपाने की गलती न करें। अगर आप उस परीक्षा को पास कर लिया और नौकरी करने लगे। इसके बाद अगर आपका क्रिमिनल रिकॉर्ड सामने आता है तो आपको नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति पर कोई छोटा-बड़ा क्रिमिनल रिकॉर्ड है तो इस आधार पर आपका आवेदन रद्द नहीं किया जा सकता है। इस जगह पर यह मायने रखता है कि कैंडिडेट पर किस श्रेणी का केस दर्ज है।

इसे भी पढ़ें- यूपीएससी में नहीं मिल रही सफलता? तो ये करियर विकल्प भी हो सकते हैं बेहतर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।