Most Delayed Train in India: सबसे ज्यादा डिले होने का रिकॉर्ड बना चुकी है यह ट्रेन, नाम सुनकर पकड़ लेंगे माथा

which train has most delays record in india: ऐसे तो भारत में कई ऐसी ट्रेन हैं, जो अपनी देरी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा लेट आने वाली भी एक ट्रेन है। इस ट्रेन ने लेट आने के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे। आइए जानें, भारत की सबसे लेट आने वाली ट्रेन का रिकॉर्ड किसके पास है?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-06, 17:57 IST
which train has most delays record in india

Which is India's most delayed train: भारतीय रेलवे में हर दिन लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं। भारत में ट्रेन काफी लंबा सफर तय करती हैं। इंडिया में ट्रेन का लेट होना काफी आम है। अक्सर कई ट्रेन किसी ना किसी वजह से लेट हो जाती हैं। ठंड में भी कई ट्रेन्स कोहरे की वजह से लेट हो जाती हैं। ज्यादातर ट्रेन 5-6 घंटे तक लेट हो जाती हैं। कई बार तो कुछ ट्रेने 10-12 घंटे भी लेट हो चुकी हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में रेलवे की स्थिति में काफी बदलाव आया है। क्या आपने ऐसी ट्रेन के बारे में सोचा है, जो लेट होने की सारी हदें पार कर चुकी है। ये ट्रेन 2 या 4 घंटे नहीं बल्कि इतना लेट हुई कि उसने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए। ये ट्रेन दुनिया की सबसे लेट ट्रेन होने का रिकॉर्ड तक बना चुकी है। आइए जानें, दुनिया की सबसे लेट होने वाली ट्रेन कौन-सी है?

इस ट्रेन का लेट होने का है रिकॉर्ड

This train has a record of being late

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2017 में कोटा से पटना के बीच चलने वाली 13228 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस ने लेट होने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। आपको शायद जानकर विश्वास ना हो कि ये ट्रेन 72 घंटे से भी ज्यादा लेट थी। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इससे पहले तक महानंदा एक्सप्रेस के पास सबसे ज्यादा लेट चलने का रिकॉर्ड था। बता दें कि दिसंबर 2014 ने महानंदा एक्सप्रेस मुगलसराय-पटना रेलखंड पर पूरे 71 घंटे की देरी से पहुंची।

भारतीय रेलवे का हो रहा है विस्तार

भारत में अधिकांश लोग लंबी दूरी के सफर के लिए ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं। भारतीय रेलवे का लगातार विस्तार हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रेलवे रोजाना करीब 13 हजार ट्रेनों का संचालन करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर साल करोड़ों यात्री रेलवे से सफर करते हैं। भारत में रेलवे को लाइफलाइन कहा जाता है।

इस ट्रेन के पास भी है लेट होने का रिकॉर्ड

This train also has the record of being late

एक ट्रेन तो भारत में ऐसी भी है, जो साल 2014 में अपने स्टेशन से निकली थी, लेकिन वह अपने गंतव्य पर साल 2018 में पहुंची। इस ट्रेन ने तो लेट होने के सारे ही रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए थे। इसे अपना तय सफर पूरा करने में करीब 42 घंटे और 13 मिनट लगते हैं, लेकिन इसने उस सफर को एक बार 3.5 साल में पूरा किया। ये ट्रेन साल 2014 में विशाखापत्तनम से निकली और 2018 में उत्तर प्रदेश के बस्ती स्टेशन पहुंची। आजतक किसी के पास इसकी जानकारी नहीं है कि ये ट्रेन इतने वक्त कैसे लेट हुई। ये लापता कैसे हुई थी।

यह भी देखें- जानिए ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:pexels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP