आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो मेहनत तो भरपूर करते होंगे लेकिन मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलता होगा या फिर सक्सेस बहुत स्लो होगी। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि ग्रहों की चाल या फिर कोई वास्तु दोष, लेकिन अक्सर सक्सेस पाने में मुश्किल आने का मुख्य कारण है व्यक्ति से जुड़ा अंक।
अंक ज्योतिष में बताया गया है कि हर एक राशि से कोई न कोई एक नंबर लिंक होता है और उसी नंबर का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है। ठीक ऐसे कुछ नंबर ऐसे होते हैं जिनसे जुड़े लोगों को लाइफ में सक्सेस बहुत देर से मिलती है। आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस बारे में विस्तार से।
नंबर 1 वाले लोगों को सक्सेस देर से मितली है। ये लोग अपने काम के प्रति बहुत केन्द्रित होते हैं और अपने लक्ष्य को पाने के लिए बेजोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन इसके बाद भी इन्हें मेहनत का फल हमेशा देर से ही मिलता है।
नंबर 2 वाले लोग संवेदनशील और सोच-समझकर काम करने वाले होते हैं। ये लोग बहुत पेशेंस वाले होते हैं, लेकिन सफलता प्राप्ति में इन्हें भी बाधाओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि ये पर्सनल और पप्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस नहीं कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें: Children Born in 2025: क्या साल 2025 में होने वाला है आपके बच्चे का जन्म? जानें कैसा होगा उसका भविष्य
नंबर 4 वाले लोग मेहनत करने में विश्वास रखते हैं, लेकिन सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ने में इन्हें भी समय लगता है। असल में नंबर वाले लोगों के लिए ऐसा माना जाता है कि ये जो भी काम करते हैं उसका क्रेडिट नहीं लेते जिसके कारण सक्सेस देर से मिलती है।
नंबर 5 वाले लोग भी सक्सेस के लिए भागते रहते हैं लेकिन सफकता है कि मानो हाथ आने का नाम नहीं लेती है। असल में नंबर 5 वाले लोगों का संबंध बुध ग्रह से माना गया है। बुध के साथ यह गणित है कि अह अपनी राशि के लिए शुभता देरी से लाते हैं।
यह भी पढ़ें: मूलांक 7 वालों पर केतु रहते हैं मेहरबान, जानें महत्व
नंबर 7 और नंबर 8 वाले लोग भी सक्सेस ले लिए बहुत पापड़ बेलते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, जहां एक ओर नंबर 7 वाले बहुत विचारशील होते हैं तो वहीं, नंबर 8 वाले बहुत परिश्रमी होते हैं और दोनों के यही गुण देर से ही सही लेकिन इन्हें सफलत दिलाते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।