Gardening Tips: गर्मी के मौसम में आपके पौधों की हेल्थ खराब कर सकती हैं ये 4 खाद, भूलकर भी न करें इनका इस्तेमाल

Fertilizers to avoid in summer: गर्मी के मौसम में पौधे सूखने लगते हैं, तो हम तरह-तरह की खाद का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, ऐसा करने से बचना चाहिए। आज हम यहां बताने जा रहे हैं कि गर्मियों में कौन-सी खाद पौधों की हेल्थ खराब कर सकती है। 
fertilizers to avoid in summer

Summer Plant Care:पौधे भी एक लिविंग ऑर्गेनिज्म हैं और उन्हें मौसम के अनुसार देखभाल की जरूरत होती है। सर्दी के मौसम में जहां पौधों को कम पानी और गर्म रखने वाली खाद की जरूरत होती है। वहीं, गर्मियों का मौसम आते ही पौधे की पानी से लेकर खाद तक की जरूरत बदल जाती है। जिस तरह से इंसानों के लिए गर्मियों का मौसम चुनौतीपूर्ण होता है, उसी तरह पौधों को भी सर्वाइव करने के लिए एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। यही वजह है कि गार्डनिंग का शौक रखने वाले गर्मी में पौधों की ज्यादा देखरेख करनी शुरू कर देते हैं। लेकिन, इस चक्कर में कई बार ऐसी खाद का इस्तेमाल कर बैठते हैं जो गर्मी में पौधों की सेहत को संवारने की जगह उन्हें नुकसान पहुंचा देती है।

खाद का जिक्र आते ही कुछ लोग यह सोच सकते हैं कि यह तो पौधों को पोषण देती है, फिर इससे नुकसान कैसे हो सकता है। तो यही सोच पौधों के लिए मुसीबत बन जाती है। हर मौसम की अपनी जरूरत होती है। गर्मी में अगर गलत खाद का इस्तेमाल किया जाए तो पौधों के लिए जहर जैसा काम कर सकता है। यह ठीक ऐसा हो सकता है जैसे किसी बीमार व्यक्ति को गरम, तेल और मसालों वाला खाना खिला दिया जाए। इसका नतीजा यह होगा कि पौधे हरे-भरे होने की जगह खराब हो सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि गर्मियों के मौसम में पौधों में किस खाद का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

गर्मियों में पौधों में कौन-सी खाद नहीं डालनी चाहिए?

हाई नाइट्रोजन खाद

best fertilizer for plants

पौधों की ग्रोथ के लिए ऐसे तो नाइट्रोजन फायदेमंद माना जाता है। लेकिन, गर्मियों में इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से पौधा खराब हो सकता है। क्योंकि, पौधे की सारी एनर्जी पत्तियों को बड़ा करने में लग जाती है जिसकी वजह से जड़ों में पानी नहीं ठहरता है और वह कमजोर होने लगती हैं। नतीजा होता है कि पौधा जल्दी सूख जाता है। गर्मियों में पौधों में यूरिया या अमोनियम नाइट्रेट और चाय की पत्ती का भी ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: तीखी धूप में मुरझा गया है सदाबहार का पौधा? 15 दिन के बाद जड़ों में डालें यह घोल...हरा-भरा हो सकता है प्लांट

केमिकल लिक्विड फर्टिलाइजर

केमिकल वाले लिक्विड फर्टिलाइजर असर तो तेजी से दिखाते हैं। लेकिन, यह पौधों के लिए फर्टिलाइजर बर्न भी बन सकते हैं। ज्यादा केमिकल लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने से पौधों की पत्तियां झुलस सकती हैं।

गोबर की अधपकी खाद

गोबर की खाद पौधों के लिए बेस्ट मानी जाती है। लेकिन, तब ही जब यह पूरी तरह से सड़ जाए। अगर गोबर की खाद आधी पकी है तो यह पौधे की जड़ों को जला सकती है। ऐसे में पौधों में हमेशा अच्छी तरह सड़ी, सूखी और ठंडी गोबर खाद का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

राख

गर्मियों के मौसम में राख से बनी खाद का भी इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह पौधे की जड़ों को ड्राई बनाती है, जिससे पौधा सूख सकता है।

गर्मियों में पौधों के लिए कौन-सी खाद है फायदेमंद?

वर्मी कम्पोस्ट

summer friendly fertilizers for plants

गर्मी के मौसम में पौधों के लिए वर्मी कम्पोस्ट फायदेमंद हो सकता है। यह पौधों की जड़ों को ठंडक देने के साथ मिट्टी में पानी रोकने की क्षमता को भी बढ़ाता है। आप 15 से 20 दिनों में एक बार पौधे में वर्मी कम्पोस्ट डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मी आने से पहले ही सूखने लगा है मनी प्लांट, 10 रुपये वाले इस ट्रिक से हो सकता है हरा-भरा...माली ने बताया सीक्रेट

पत्तियों की खाद

सूखी पत्तियों की खाद भी पौधों के लिए फायदेमंद होती है। यह मिट्टी को नमीदार और ठंडा बनाकर जड़ों को सूखने से बचा सकती है। सूखी पत्तियों के अलावा आप नारियल की भूसी और लकड़ी का बुरादा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही गर्मी के मौसम में नेचुरल फर्टिलाइजर डालने के बाद पौधों को अच्छी तरह से पानी देना चाहिए।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP