Vastu Tips: वास्तु के अनुसार किस हाथ में पहननी चाहिए घड़ी

वास्तु का नाता व्यक्ति से जुड़ी हर चीज से होता है। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे हाथ में पहनी जाने वाली घड़ी के बारे में। वास्तु के अनुसार, किस हाथ में घड़ी पहनी चाहिए और किस हाथ में नहीं आइये जानते हैं। 

vastu tips of wrist watch in hindi

Kis Hath Mein Pahan Ni Chahiye Ghadi: घड़ी पहनने का शौक ज्यादातर सभी लोगों को होता है।

जब हम प्रोफेशनल वर्ल्ड में कदम रखते हैं तब घड़ी न सिर्फ टाइम बताती है बल्कि वक्त की कद्र भी सिखाती है।

इसके अलावा, घड़ी से जुड़े कई वास्तु नियम भी होते हैं जो व्यक्ति पर समय-समय पर प्रभाव डालते हैं।

ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि इन वास्तु नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है।

क्या है घड़ी का वास्तु से नाता?

hath mein ghadi pahan ne ke niyam

  • घड़ी का नाता वास्तु के साथ-साथ ग्रहों से भी होता है जिसका असर शुभ-अशुभ रूप में देखने को मिलता है।
  • उदाहरण के तौर पर अगर आप जॉब ढूंढ रहे हैं तो इंटरव्यू देते वक्त घड़ी पहनकर जाने से पहले नियम जान लें।
  • वहीं, अगर आप विदेश में नौकरी (नौकरी में तरक्की के उपाय) की तलाश में हैं और हाथ घड़ी पहनकर यात्रा पर जा रहे हैं तब भी वास्तु जरूरी है।
  • भले ही सुनने में यह आपको अटपटा लगे लेकिन यह सच है कि घड़ी का वास्तु ठीक हो तो नौकरी की बाधा दूर होती है।

क्या है हाथ घड़ी पहनने के वास्तु नियम?

kis hath mein pahan ni chahiye ghadi

  • घड़ी का डायल न बहुत बड़ा न बहुत छोटा होना चाहिए। इसके पीछे उचित तर्क भी मौजूद है।
  • बड़ा डायल कलाई को पूरी तरह से घेर लेगा जिससे कलाई पर दबाव पड़ेगा जो कि अशुभ है।
  • हर एक ग्रह का शरीर के हर एक हिस्से पर कंट्रोल है। ऐसे ही कलाई पर राहु का प्रभाव पड़ता है।
  • इस स्थिति में हाथ घड़ी से कलाई दबने से राहु का बुरा असर बढ़ता है और अनेकों बाधाएं आती हैं।
  • वहीं, डायल अगर बहुत छोटा होगा तो न सिर्फ टाइम देखने में दिक्कत होगी बल्कि राहु तीव्र होगा।
  • छोटा डायल कलाई पर जरूरत के हिसाब से दबाव नहीं डाल पाएगा जो राहु को खराब करेगा।
  • इसलिए बीच के आकर का हाथ घड़ी का डायल पहनना चाहिए। यह राहु (राहु को मजबूत करने के उपाय) को शुभ बनाएगा।
  • अब अगर घड़ी के रंग की बात करें तो घड़ी का रंग अपनी राशि के रंग के हिसाब से पहनें।
  • आप जो ग्रह कमजोर है उस ग्रह के पसंदीदा रंग के हिसाब से भी घड़ी का रंग चुन सकते हैं।

तो ये हैं हाथ घड़ी से जुड़े वास्तु नियम जिनका पालन करने से विदेश में नौकरी में आ रही बाधा दूर हो सकती है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP