How to know your partner is right for you: आजकल लव मैरिज हो या अरेंज, हर कोई मिलने से पहले सोशल मीडिया, मैसेज या फोन कॉल से बात करना शुरू करता है। यह बातचीत फिर धीरे-धीरे अपनेपन और जुड़ाव की तरफ बढ़ती है। दिन-रात की चैटिंग और कॉल्स में छोटी-छोटी बातें और इमोशन्स शेयर करना कई बार दिल को छू जाता है। जिसकी वजह से ऐसा लगने लगता है कि सामने वाला शख्स ही वो खास है जिसका इंतजार था। लेकिन, क्या सिर्फ फोन पर बात करने से किसी को दिल दे देना या रिश्ते को लेकर सीरियस हो जाना सही होता है?
फोन पर बातचीत करने से बनी बॉन्डिंग भले ही मजबूत लगती है। लेकिन, असल जिंदगी के रिश्ते सिर्फ बातों पर नहीं, बल्कि व्यवहार, सोच और जिम्मेदारियों की समझ पर टिके होते हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि जिस इंसान से आप हर दिन घंटों फोन पर बतिया रहे हैं वह असल में आपके फ्यूचर के लिए सही पार्टनर है या नहीं? कहीं यह सिर्फ एक वर्चुअल अटैचमेंट तो नहीं, जो रियल लाइफ के चैलेंज आने पर टूटकर तो नहीं बिखर जाएगा? अगर आप भी जानना चाहती हैं कि जिससे आप हर दिन घंटों फोन पर बतिया रही हैं वह सही पार्टनर है या नहीं, तो यहां हम ऐसे 7 संकेतों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो फैसला लेने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप
इसे भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड हो या ऑनलाइन आया रिश्ता, जब तक लड़के में ये 10 बातें न कर लें नोटिस...बिल्कुल मत कीजिए हां
अगर इन संकेतों में आपका जवाब ज्यादातर हैं है, तो हो सकता है कि आपका फोन वाला रिश्ता सच में जिंदगीभर का साथ बन जाए।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।