शादी किसी भी इंसान की जिंदगी का एक बेहद अहम फैसला होता है। ऐसे में सही पार्टनर का चुनाव बहुत जरूरी है। खासकर, महिलाओं को थोड़ा ज्यादा सजग होने की सलाह दी जाती है। अगर पार्टनर सही है, तो आपकी जिंदगी में खुशियां डबल होने में देर नहीं लगेगी, वहीं गलत पार्टनर के साथ शादी करने का फैसला जिंदगी के सफर को 'Suffer' बना सकता है। आजकल शादी से पहले डेटिंग का चलन काफी आम हो गया है। यह सही भी है। बेशक शादी से पहले एक-दूसरे को जानना-परखना और फिर हां या ना करना जरूरी है। आजकल रिलेशनशिप में लोग रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग की बातें काफी करने लगे हैं। लेकिन, इन्हें पहचाना कैसे जाए? आखिर कौन सी वो बातें हैं, जो किसी भी लड़की को शादी से पहले अपने पार्टनर में देखनी चाहिए और फिर तय करना चाहिए कि उन्हें हां करना है या नहीं।
सुनो सहेली! चाहे रिश्ता ऑनलाइन आया हो...बुआ या मौसी ने बताया हो या फिर तुम सालों से किसी को डेट कर रही हो, जब तक लड़के में इन 10 बातों को नोटिस न कर लो, तब तक हां बिल्कुल मत कहना। अगर इन सारी बातों पर वह खरा उतरता है, तो बेशक तुम उसे अपना 'पसंदीदा मर्द' बना सकती हो।
बेशक वो तुम्हें आई लव यू के लंबे-लंबे मैसेज न करता हो...उसे तुम्हारी कितनी चिंता है, हर बात पर इसे बढ़ा-चढ़ाकर न बताता हो...लेकिन वह असल में तु्म्हें प्यार करता है या नहीं, तुम्हारी परवाह करता है या नहीं, यह समझना बहुत जरूरी है। जब आप उदास हो, किसी मुश्किल में हो, लो फील कर रही हो या फिर जब आपको उसकी जरूरत हो, उस समय वो कैसा बर्ताव करता है, इस पर ध्यान दो।
यह बहुत जरूरी है। अक्सर लड़कियां अपने पार्टनर की खुशी में अपनी खुशियां ढूंढ लेती हैं। लेकिन, लड़कों के लिए यह करना मुश्किल होता है और कई बार अपने पार्टनर की सफलता या उसकी खुशी से उन्हें जलन होने लगती है, तो पूरी तरह से रेड फ्लैग साइन है।
आपका पार्टनर आपको यह बताने से न कतराए कि आप उसकी जिंदगी में कितनी खास हो, यह बहुत जरूरी है। वह खुलकर अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करे और अकेले में नहीं बल्कि पूरी दुनिया के आगे आपकी अहमियत बताने में न कतराए।
यह एक अच्छे पार्टनर की सबसे बड़ी खूबी है कि वह आपकी हर बात को ध्यान से सुनें। आपकी परेशानियों को छोटा न बचकाना न आंकें और पूरा ध्यान और वक्त देकर आपकी बातों को सुने।
एक अच्छे पार्टनर की यह खासियत होनी चाहिए कि जब दिन मुश्किल हो, परेशानी ने आपको घेर लिया हो तो वह अपनी छोटी-छोटी बातों से आपको हंसाने, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की सीक्रेट जानता हो।
बेशक आजकल महिलाएं पूरी तरह से इंडिपेंडेंट हो चुकी हैं और अपनी जिंदगी की मुश्किलों से खुद डील करने का माद्दा रखती हैं। लेकिन, अगर आप शादी के लिए पार्टनर ढूंढ रही हैं, तो उसमें यह खूबी जरूर होनी चाहिए कि जिंदगी की हर लड़ाई में वह आपका सपोर्ट सिस्टम बन सके।
आप लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हों या फिर हाल-फिलहाल में एक-दूसरे को जानना शुरू किया हो, रिश्ते को आगे बढ़ाने और एक-दूसरे को समझने की कोशिशें एकतरफा नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- पति को नहीं है आपकी फीलिंग की कद्र तो ये तरीके जरूर अपनाएं
बेशक दो इंसान एक-दूसरे से अलग होते हैं और एक रिश्ते में आने के बाद धीरे-धीरे एक-दूसरे के लिए खुद को बदलते हैं। लेकिन, कुछ शौक, पसंद-नापसंद और टॉपिक्स ऐसे जरूर होने चाहिए, जिन पर सोच मिलती हो।
हर रिश्ते में थोड़ी स्पेस और प्राइवेसी होनी चाहिए। भले ही वह आपका पार्टनर है, लेकिन जरूरी है कि आपके कुछ पर्सनल फैसलों को वह पूरी तरह आप पर छोड़ दे और उन पर सवाल न उठाएं।
यह थोड़ा फिल्मी लग सकता है लेकिन जिंदगी की भागदौड़ में आपको पार्टनर ऐसा चुनना चाहिए जिसके साथ वक्त बिताकर आपको सुकून मिले, आपका पसंदीदा मर्द ऐसा होना चाहिए, जो सही मायनों में आपका घर बन सके।
यह भी पढ़ें- अगर आपका पार्टनर हर बात पर उड़ाता है मजाक, तो इसे हल्के में न लें... जानिए कब है आपको संभलने की जरूरत
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।