नमक हमारे न सिर्फ किचन बल्कि घर व हमारी जिंदगी के लिए बहुत कारगर माना जाता है। खाने का स्वाद बढ़ाने से लेकर घर की फर्श की सफाई तक के लिए नमक का इस्तेमाल किया होता है। ऐसा माना जाता है की नमक नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने में बहुत ही कारगर होता है।
नमक का प्रयोग हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में बहुत उपयोगी है। घर में सुख समृद्धि बढ़ाने और घर के विकास को बढ़ाने में इसका बहुत बड़ा योगदान है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घर के किचन में सही तरीके से रखा गया नमक जीवन में सफलता का कारक भी बन सकता है।
यही नहीं अगर आप इसे रखते समय वास्तु के कुछ नियमों का पालन करती हैं तो आपके घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती है। आइए ज्योतिषाचार्य और वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें किचन में नमक रखने के कुछ वास्तु नियमों के बारे में।
धातु के बर्तन में न रखें नमक
वास्तु के अनुसार इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप जिस बर्तन में रखकर नमक इस्तेमाल कर रही हैं वह किस धातु का बना है। नमक का सही तरीके से उपयोग करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। नमक को कभी भी किसी धातु के बर्तन में न रखें।
अगर आप इसे स्टील या लोहे के बर्तन में रखती हैं तो चंद्र और शनि के मिलन से यह ग्रह दोष का कारण बन सकता है। नमक को हमेशा कांच या प्लास्टिक के बर्तन में ही रखें। जिससे समृद्धि बनी रहे।
इसे भी पढ़ें: नमक से जुड़े 20 वास्तु टिप्स चमका सकते हैं आपकी किस्मत
किचन में लाल कपड़े में रखें नमक
धन लाभ के लिए आप किसी लाल कपड़े में सवा किलो खड़ा नमक बांधकर रखें और इसे किचन में ऐसे स्थान पर रखें जिसमें किसी बाहरी की नजर न पड़े। ये उपाय आपके जीवन में समृद्धि लाने के साथ धन के योग बनाता है।
नमक से घर के वास्तु दोषभी खत्म होते हैं। डली वाला खड़ा नमक लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से नजर दोष से मुक्ति मिलती है।
किचन की दक्षिण दिशा में न रखें नमक
नमक का डिब्बा कभी भी आपको घर की दक्षिण दिशा में नहीं रहना चाहिए। इस दिशा में नमक रखने से आपके ऊपर कर्ज चढ़ सकता है। यह दिशा याम की दिशा मानी जाती है इसलिए भी यहां नमक रखने की मनाही होती है।
घर में लगाएं नमक का पोछा
ऐसा माना जाता है कि यदि आप घर में रोज नमक का पोछा लगाती हैं तो आपके घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। नमक सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को अवशोषित करता है और घर के वास्तु दोषों को कम करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: घर में सकारात्मक ऊर्जा का होगा प्रवेश, अपनाएं 'नमक के टोटके'
शाम के समय न करें नमक का दान
वास्तु और ज्योतिष दोनों के अनुसार आपको कभी भी शाम के समय नमक का दान नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में धन की हानि होने लगती है और आपके ऊपर बिना वजह कर्ज चढ़ सकता है।
नजर दोष से मुक्त करे नमक
नमक का इस्तेमाल नजर दोष दूर करने में भी मदद करता है। बच्चों को अगर नजर लग जाए तो आप एक मुट्ठी में नमक और सरसों के दाने लेकर बच्चों के सिर के ऊपर साथ बार घुमाएं और नजर दूर करने की प्रार्थना करें। इससे बहुत जल्द ही सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं।
नमक को घर में और किचन में सही स्थान पर रखने से समस्त वास्तु दोषों से मुक्ति मिलती है और समृद्धि के द्वार खुलते हैं। इसलिए नमक रखते समय वास्तु के नियमों का पालन जरूर करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Recommended Video
images: freepik.com, unsplash.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों