Best Location For AC Compressor:हम अक्सर किसी भी तरह की खराबी होने पर एसी की जांच कराते हैं और कंप्रेसर को चेक कराना भूल जाते हैं। यही कारण है कि क्यों बहुत से लोगों का एसी सर्विस के बाद भी अच्छी हवा नहीं देता है। बता दें कि एसी के कंप्रेसर का सही जगह पर और सही से लगा होना बहुत जरूरी है। चलिए जानते हैं कंप्रेसर के बारे में विस्तार सें।
एसी की आउटडोर यूनिट को कहां लगाएं (Where Should I Place AC Compressor)
कुछ लोग एसी की आउटडोर यूनिट को छत पर लगाते हैं, तो कुछ बालकनी में। अगर आप यह सोच रहे हैं कि इन दोनों जगह में से कौनसी जगह कंप्रेसर के लिए बेस्ट है, तो बता दें कि आप कहीं भी कंप्रेसर लगा सकते हैं। आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि उससे निकलने वाली गर्म हवा दोबारा घर में ना आएं।
एसी के कंप्रेसर के लिए क्या जरूरी है? (What is Important for AC Compressor)
एसी के कंप्रेसर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सही एयरफ्लो। कंप्रेसर से निकलने वाली हवा को सही से स्पेस ना मिलने पर ना ही आपका घर ठंडा होना और साथ ही एसी भी खराब हो सकता है। (AC के फिल्टर को इन चीजों से ना करें साफ)
अगर बालकनी छोटी है तो कंप्रेसर कहां लगाएं?
अगर आपके घर की बालकनी छोटी है, तो कंप्रेसर को छत पर लगाएं। बहुत से लोगों का घर छोटा होता है। ऐसे में एसी कंप्रेसर को बालकनी में लगाने पर, उसमें से निकलने वाली गर्म हवा दोबारा घर में ही आ जाता है। ऐसे में छत पर कंप्रेसर लगाना सेफ ऑप्शन है।
एसी कंप्रेसर लगाने का सही तरीका जानें
इन सभी टिप्स के अलावा एसी के कंप्रेसर को सही तरह से लगाना भी जरूरी है। जैसे कि अगर आप कंप्रेसर को दीवार पर लगा रहे हैं, तो कोशिश करें कि दीवार और एसी के बीच जगह बची हो। ऐसा ना होने पर कंप्रेसर को हवा नहीं मिलती और वो जल्दी खराब हो जाता है। (AC चलाने के बाद भी ठंडा ना हो कमारा तो रखें इन बातों का ध्यान)
इसे भी पढ़ेंःAC नहीं दे रहा ठंडी हवा तो इन टिप्स की लें मदद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों