कब सूर्य को जल नहीं चढ़ाना चाहिए?

ऐसी मान्यता है कि सूर्य को अर्घ्य देते समय अगर नियमों का पालन नहीं किया जाए तो इससे सूर्य देव नाराज हो सकते हैं और आपके जीवन में दुर्भाग्य की शुरुआत हो सकती है। 

surya ko kab jal nahi chadha sakte hain

Surya Ko Arghya Kab Nahi Dena Chahiye: हिन्दू धर्म में सूर्य अर्घ्य का बहुत महत्व माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, सूर्य को अर्घ्य देने से भाग्य का साथ मिलता है और जीवन में सफलता के मार्ग खुलने लगते हैं। हालांकि सूर्य को अर्घ्य देने से जुड़े कई नियमों का वर्णन भी शास्त्रों में मिलता है। ऐसी मान्यता है कि सूर्य को अर्घ्य देते समय अगर नियमों का पालन नहीं किया जाए तो इससे सूर्य देव नाराज हो सकते हैं और आपके जीवन में दुर्भाग्य की शुरुआत हो सकती है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानत हैं कि सूर्य को कब अर्घ्य देने से बचना चाहिए।

सूर्य को किस समय जल नहीं चढ़ाना चाहिए?

when water should not be offered to lord sun

शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि दोपहर के समय सूर्य को जल नहीं देना चाहिए। अगर आप किसी दिन किसी अकारण से सूर्य को अर्घ्य प्रातः नहीं दे पाए हैं तो आप उस दिन अर्घ्य मत दीजिए, लेकिन ऐसा न करें कि सुबह के बदले दिन के समय में सूर्य को अर्घ्य दे दें। दिन में जल चढ़ाना मदिरा चढ़ाने के समान माना गया है।

इसके अलावा, कई लोग ऐसा भी करते हैं कि अगर किसी कारण से सुबह सूर्य को जल नहीं चढ़ा पाए हैं तो सूर्यास्त से थोड़े समय पहले यानी कि शाम के समय सूर्य को जल देते हैं।

when we should avoid to offer water to lord sun

जबकि यह गलत माना गया है। सूर्य को कभी भी शाम के समय या सूर्यास्त के समय जल नहीं देना चाहिए। इससे आपके जीवन की सकारात्मकता भी अस्त हो जाती है।

यह भी पढ़ें:घर में बंदर का अचानक आना शुभ या अशुभ, जानें

वहीं, समय के अलावा शास्त्रों में परिस्थितियों का भी वर्णन मिलता है। अगर आपके घर में किसी की मृत्यु हुई है या किसी का जन्म हुआ है तो उस दौरान भी सूर्य को अर्घ्य नहीं देना चाहिए। जिस प्रकार इन दोनों परिस्थितियों में पूजा-पाठ करना वर्जित माना गया है। ठीक वैसे ही सूर्य को अर्घ्य देना भी उचित नहीं माना जाता है। इससे नकारात्मकता बढ़ती है।

अगर आप भी सूर को अर्घ्य देते हैं तो आप इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सूर्य को कब जल नहीं चढ़ाना चाहिए और क्या है इसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP