Vastu Tips: घर में इस दिन लाएं लड्डू गोपाल की मूर्ति, हमेशा बनी रहेगी सुख समृद्धि

Rules To Keep Laddu Gopal:अगर आप लड्डू गोपाल की नई मूर्ति घर में स्थापित करना चाहती हैं तो आपको यहां बताए कुछ विशेष वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए और विशेष दिन को ध्यान रखना चाहिए। 

 

which day is good to bring laddu gopal at home

घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति रखना घर के लिए बहुत शुभ माना जाता है। आपमें से कई लोग उन्हें रखने के नियमों का पालन करते हैं और उनकी पूजा भी करते हैं। वहीं आपमें से कुछ ऐसे भी लोग होंगे जो घर में नई लड्डू गोपाल की मूर्ति लाने की योजना बना रहे होंगे।

दरअसल ऐसा माना जाता है कि लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में रखने से सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है और यदि आप इनकी नियम से सेवा करती हैं तो आपको मानसिक शांति मिलती है। देश या विदेश में घर के मंदिर में जब भी लड्डू गोपाल की नई मूर्ति स्थापित की जाती है उनसे जुड़ी कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

इसके साथ ही,अगर आप लड्डू गोपाल की नई मूर्ति घर लाना चाहती हैं तो आपको कुछ विशेष दिनों को ध्यान में रखना चाहिए। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें इसके नियमों के बारे में।

घर में किस दिन लाएं लड्डू गोपाल की मूर्ति

laddu gopal idol rules at home

वैसे तो आप किसी भी शुभ दिन में लड्डू गोपाल की नई मूर्ति घर ला सकती हैं, लेकिन यदि आप ज्योतिष के बताए कुछ विशेष दिनों में ही इनकी मूर्ति घर लाती हैं तो आपके लिए इसके ज्यादा लाभ हो सकते हैं। आइए जानें उन विशेष दिनों के बारे में।

इसे जरूर पढ़ें: घर में कितने लड्डू गोपाल रखना है शुभ, जानें नियम

जन्माष्टमी के दिन लाएं लड्डू गोपाल

लड्डू गोपाल की नई मूर्ति को यदि आप जन्माष्टमी के दिन घर में लाती हैं तो आपके लिए बहुत फलदायी हो सकता है। दरअसल जन्माष्टमी के दिन को कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है और इस दिन घर में नए लड्डू गोपाल लाना और उनकी पूजा करना बहुत शुभ होता है। आप भादो के महीने में किसी भी दिन लड्डू गोपाल की नई मूर्ति ला सकती हैं क्योंकि इस पूरे महीने को बहुत पावन माना जाता है।

एकादशी के दिन घर में लाएं लड्डू गोपाल

new laddu gopal idol rules

यदि आप किसी भी महीने की एकादशी तिथि के दिन लड्डू गोपाल (लड्डू गोपाल का ये पाठ दिलाएगा दुखों से मुक्ति) की नई मूर्ति घर में लाती हैं तो ये आपके लिए बहुत शुभ होता है।

एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है और यदि आप इस दिन लड्डू गोपाल को घर में लाती हैं और इनकी पूजा करती हैं तो विष्णु पूजन का पूर्ण फल मिलता है। इस दिन लड्डू गोपाल को घर लाने से सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

पूर्णिमा तिथि है शुभ

हिंदू कैलेंडर के अनुसार पूर्णिमा की तिथि को बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन कई लोग व्रत उपवास करते हैं और सत्यनारायण की कथा का पाठ करते हैं। यदि आप इस तिथि में घर में लड्डू गोपाल को स्थापित करके इनकी पूजा करती हैं तो आपकी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति हो सकती है। इस दिन लड्डू गोपाल को घर लाना आपके जीवन के लिए खुशी और आनंद लेकर आता है।

इसे जरूर पढ़ें: घर पर रखें हैं लड्डू गोपाल तो इन नियमों का करें पालन, पंडित जी से जानें

सावन के महीने में लाएं लड्डू गोपाल

सावन का महीना हिंदू कैलेंडर में पांचवां महीना होता है। इस पूरे महीने में भगवान शिव की पूजा होती है और संसार की देखरेख का जिम्मा शिव जी के हाथों में ही होता है। यदि आप इस महीने लड्डू गोपाल को घर लाती हैं तो आपके ऊपर सदैव शिव और विष्णु दोनों की कृपा दृष्टि बनी रहती है।

नए लड्डू गोपाल को घर लाने के बाद ध्यान रखें ये बातें

laddu gopal idol rules in hindi

  • आपके घर में पूजा का स्थान सबसे पवित्र माना जाता है और इस स्थान पर आप लड्डू गोपाल की पूजा कर सकती हैं।
  • लड्डू गोपाल स्थापित करते समय सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
  • लड्डू गोपाल को प्रतिदिन स्नान कराएं और लड्डू गोपाल को प्रतिदिन दूध, जल और शहद से स्नान कराएं।
  • लड्डू गोपाल को रोज नए वस्त्र पहनाएं और उनका श्रृंगार करें।
  • लड्डू गोपाल को नियमित रूप से भोग लगाएं और फूल चढ़ाएं।
  • लड्डू गोपाल के सामने नियमित रूप से दीपक जलाएं और उनकी आरती करें।

लड्डू गोपाल की सेवा करना घर के लिए विशेष रूप से फलदायी होता है और यदि आप नए लड्डू गोपाल को घर लाने के बारे में विचार कर रही हैं तो यहां बताए गए दिन आपके लिए शुभ हो सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP