Inverter Battery Maintenance Tips: इन्वर्टर घरों और ऑफिस में बिजली बैकअप के लिए जरूरी होते हैं और इसके लिए बैटरी को सही तरीके से मेंटेन करना भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है, ताकि यह लंबे समय तक बेहतर परफॉर्म कर सके।
बैटरी में पानी का सही स्तर बनाए रखना आवश्यक होता है, क्योंकि लगातार उपयोग के कारण इसमें भरा हुआ पानी धीरे-धीरे कम होने लगता है। हालांकि, कई लोगों को यह पता नहीं होता कि बैटरी में पानी कब और कैसे डालना चाहिए।
इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालने को लेकर कई लोगों को सही जानकारी नहीं होने की वजह से बैटरी की कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है। इस लेख में हम आपको बैटरी में पानी डालने का सही समय, उचित तरीका और इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं कि इन्वर्टर बैटरी में पानी कब और कैसे डालना चाहिए। इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, यह भी जानेंगे।
इसे भी पढ़ें- Inverter खरीदते समय चेक कर लें ये 5 चीजें, बाद में नहीं होगा पछतावा
अगर बैटरी में समय पर पानी नहीं भरा गया तो इसके कई नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं-
इसे भी पढ़ें- लंबे समय से खराब पड़ी पुरानी इन्वर्टर बैटरी का इन कामों में करें इस्तेमाल
इन्वर्टर बैटरी में सिर्फ डिस्टिल्ड वॉटर (Distilled Water) डालना चाहिए। यह बैटरी के अंदर किसी भी प्रकार के रासायनिक प्रतिक्रिया को रोकता है और उसकी कार्यक्षमता को बनाए रखता है। नल का पानी या सामान्य फिल्टर किया हुआ पानी इस्तेमाल करने से बैटरी की परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है, क्योंकि इनमें मौजूद खनिज पदार्थ बैटरी प्लेट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। डिस्टिल्ड वॉटर आपको लगभग ₹150 से ₹200 प्रति लीटर के हिसाब से मार्केट में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- घर में लगा Inverter तो नहीं दे रहा ये साइन, अनदेखा करना पड़ सकता है महंगा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।