घर में लगा Inverter तो नहीं दे रहा ये साइन, अनदेखा करना पड़ सकता है महंगा

अगर आपके घर में इन्वर्टर में लगा हुआ है तो इसका इस्तेमाल करते वक्त खास सतर्कता रखने की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटी सी अनदेखी बड़े हादसे का शिकार बना सकती है। 

 
inverters care tips

घर में इस्तेमाल होने वाले हर एक छोटे से बड़े हर एक तरह के इलेक्ट्रिकल अप्लायंस का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। गर्मी के बढ़ते तापमान के दौरान कई तरह के ब्लास्ट की खबरें सुनने को मिली थी। इसमें एसी ब्लास्ट से लेकर वाशिंग मशीन आदि शामिल थे। एक ऐसे ही इलेक्ट्रॉनिक सामान का इस्तेमाल करते हैं जिसका नाम इन्वर्टर है। घर में इन्वर्टर लगा होने से हर एक मौसम में आराम रहता है। इस बात की चिंता नहीं होती कि बिजली जाते ही सारे काम ठप हो जाएंगे। इसकी सबसे ज्यादा अहमियत गर्मी और बरसात में होती है। लेकिन ओवरहीट होने के कारण यह आग का गोला भी बन सकता है। चलिए जानते हैं कि हमें किन गलतियों को अनदेखा नहीं करना चाहिए और किस प्रकार का साइन खतरे की निशानी है।

इन्वर्टर का इस्तेमाल वक्त न करें ये गलतियां

What happens when water level is low in inverter battery

कई बार हम सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से आने वाले छोटे-छोटे साइन को अनदेखा करते हैं। सोचते हैं कि इससे क्या ही होगा। बता दें कि ये गलतियां बड़े हादसे को न्योता देते हैं। लंबे समय से इंतजार होने वाले इन्वर्टर की कई बार चार्जिंग लाइट खराब हो जाती है। खासतौर से यह गलती हम सभी करते हैं कि लेकिन यह बात इनवर्टर को खराब कर सकती हैं। इस स्थिति में जब हम इसे चार्ज पर लगाते हैं तो कई बार समय ध्यान न देने पर यह काफी देर तक चार्ज में लगा रहता है जिसके कारण बैटरी ओवर चार्ज हो जाती है। ओवरचार्जिंग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

वोल्टेज का रखें ध्यान

अगर आपके घर पर ज्यादा वोल्टेज का इन्वर्टर और बैटरी लगा है तो उसके लिए कट-आउट लगवाएं। ऐसे में बिजली के कम ज्यादा होने पर दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वायरिंग को करें समय पर चेंज

inverter battery care tips

घर हो या मशीन जब तक खराब नहीं होती, अधिकतर लोग नई वायरिंग नहीं कराया है। अगर इन्वर्टर की वायरिंग पुरानी हो गई है तो उसे समय पर बदला दें। ज्यादा पुरानी वायरिंग होने से भी खतरे की संभावना होती है।

बैटरी में डालें पानी

हफ्ते में दो बार बैटरी में पानी जरूर चेक करें। बता दें कि पानी का लेवल चेक करने के लिए एक इंडिकेटर आता है। उसकी मदद से इसकी जांच करें। अगर बैटरी में पानी कम है, तो इसकी वजह से इसे लोड उठाने में दिक्कत होगी और बैटरी फट सकती हैं। इसके साथ मशीन की समय पर सफाई जरूर करें।

इसे भी पढ़ें- इन्वर्टर की बैटरी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वर्षों तक नहीं होगी खराब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP