अगर आपकी जल्दी ही शादी होने वाली है तो सबसे ज्यादा जरूरी होता है शादी का जोड़ा। इसकी खरीदारी के लिए आप काफी पहले से योजना बनाने लगती हैं। लहंगे का रंग कैसा होना चाहिए, इसकी डिज़ाइन कैसी हो और सबसे ज्यादा जरूरी है इसकी खरीदारी का शुभ मुहूर्त।
जी हां आपको सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे लेकिन ज्योतिष में आपको शादी का कोई भी सामान कुछ विशेष दिनों खरीदने की सलाह दी जाती है। ऐसी मान्यता है कि यदि आप इन दिनों और शुभ मुहूर्त में ही शादी की खरीदारी करती हैं तो आपके जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है।
वैसे तो ज्योतिष में भी दुल्हन के लहंगे को खरीदने के लिए शुभ या अशुभ दिनों का निर्धारण उसकी जन्म कुंडली और ग्रहों की दिशा के अनुसार होता है, लेकिन कुछ ऐसे भी विशेष दिन हैं जिनमें आपको शादी का जोड़ा न खरीदने की सलाह दी जाती है।
आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें कि आपको शादी के सामन मुख्य रूप से शादी के जोड़े की खरीदारी किस विशेष दिन में करनी चाहिए और कब नहीं।
मंगलवार के दिन न खरीदें शादी का जोड़ा
ज्योतिष में मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से होता है। मंगल को उग्र ग्रह माना जाता है जो ऊर्जा, आक्रामकता और संघर्ष का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन शादी से जुड़ी किसी सामग्री की खरीदारी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे उनके जीवन में समस्याएं आ सकती हैं।
दरअसल मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है और इस वजह से इस दिन कोई भी शादी से जुड़ी सामग्री नहीं खरीदी जाती है, क्योंकि हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है। इसके अलावा यह भी माना जाता है कि इस दिन शादी के कपड़े खरीदने से आपके वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अगर आपकी राशि है मेष, तो पहनें इस रंग का जोड़ा
शनिवार के दिन न खरीदें शादी का जोड़ा
ज्योतिष में शनिवार को शनि ग्रह द्वारा शासित किया जाता है। शनि अनुशासन, जिम्मेदारी और सीमाओं से जुड़ा होता है। हालांकि यह धैर्य और परिश्रम की आवश्यकता वाले कार्यों के लिए एक उत्कृष्ट दिन है।
मान्यता है कि यदि इस दिन शादी का जोड़ा (शादी के सामान की खरीदारी करते समय ध्यान रखें ये बातें) खरीदा जाता है तो शनि का प्रभाव जीवन में समस्याएं ला सकता है। हालांकि, यह आपकी व्यक्तिगत पसंद है और इसका कोई वैज्ञानिक कारण नहीं होता है, लेकिन कोई भी शुभ काम करने के लिए या किसी भी चीज की खरीदारी करने के लिए शनिवार का दिन शुभ नहीं माना जाता है।
अमावस्या के दिन न करें शादी के जोड़े की खरीदारी
अमावस्या वह चंद्र दिवस है जब चंद्रमा आकाश में दिखाई नहीं देता है। यह अंधेरे से जुड़ा है और कभी-कभी महत्वपूर्ण निर्णय लेने या खरीदारी करने के लिए इसे अशुभ माना जाता है। यदि आप अमावस्या के दिन लहंगा खरीदती हैं तो इससे आपके आगे के जीवन में समस्याएं आ सकती हैं।
ज्योतिष में मान्यता है कि अमावस्या के दिन खरीदारी करने से आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा या बाधाएं आ सकती हैं। इसके अलावा राहु काल को भी किसी शुभ काम की खरीदारी के लिए शुभ नहीं माना जाता है। यह छाया ग्रह राहु द्वारा शासित अवधि है और महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए प्रतिकूल माना जाता है। आपको शादी के किसी भी सामान की खरीदारी राहु काल में नहीं करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: वृषभ राशि की महिलाएं अपनी शादी में पहनें इस रंग का जोड़ा
पितृ पक्ष में न करें शादी की खरीदारी
हिंदू धर्म में पितृ पक्ष को हमेशा मृत पूर्वजों के लिए समर्पित माना जाता है। ऐसे में इस दौरान किसी भी सामन की खरीदारी करने की मनाही होती है। मुख्य रूप से आपको शादी की खरीदारी इस दौरान नहीं करनी चाहिए।
ऐसा करने से आपके जीवन में समस्याएं आ सकती हैं और पितरों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपको शादी के लिए लहंगा खरीदना है तो आप इसके बाद खरीद सकती हैं।
किस दिन शादी के सामान की खरीदारी करना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है
यदि आप शादी के लिए कपड़े खरीदने जा रही हैं तो आपके लिए सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार का दिन सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं अगर आप पूर्णिमा तिथि के दिन खरीदारी करें तो आपके वैवाहिक जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है और नवरात्रि के दौरान भी आप शादी के लिए खरीदारी कर सकती हैं।
इसके साथ ही अक्षय तृतीया की तिथि ऐसी मानी जाती है जिसमें आप बिना किसी मुहूर्त के भी शादी के लिए खरीदारी कर सकती हैं। यदि आप शादी के लिए चूड़ियां खरीद रही हैं या नई चूड़ियां पहन रही हैं तो आपके लिए रविवार का दिन भी शुभ माना जाता है।
यदि आप ज्योतिष के नियमों के अनुसार शादी के लिए कपड़े या लहंगा खरीदती हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में सदैव खुशहली बनी रहेगी। वहीं आपको कुछ विशेष दिनों में खरीदारी करने से बचने की भी सलाह दी जाती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों