शादी के समय हम हमारी जरूरत की हर एक सामान की खरीदारी करते ही है। शादी का सीजन पास आते ही हम कपड़े जूते इत्यादी काफी सामान खरीदते है। इन सामानों को हम या तो ऑनलाइन के माध्यम से खरीदते हैं या फिर ऑफलाइन अपने आस परोस के दुकान से खरीदते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको शादी के सामान की खरीदारी करने के कुछ टिप्स बताने वाले हैं।
अगर आप अपने लिए शादी का लहंगा खरीद रही है तो इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। आप थोड़ी मेहनत करके अपने हजारों रुपये बचा सकती हैं। आपको एक दुकान की जगह बाजार में कई दुकान में जाकर देखना चाहिए। पैसे कम करवाने के बाद ही लहंगा खरीदें।
अक्सर लोग दुल्हन की वेडिंग ज्वेलरी, इंगेजमेंट रिंग, दुल्हन का सेट, सोने-चांदी का सामान अंत में खरीदते हैं, ऐसे में आप चाहे तो जरुरत के सामान को ही सोने-चांदी में बनवाएं। आप सोने जैसा दिखने वाला आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी बना सकती है। इससे आपको काफी अधिक पैसे बच जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि कई ज्वेलरी ऐसी होती है जो महिलाएं शादी के बाद दुबारा नहीं पहन पाती हैं।
इसे भी पढ़ेंःसस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें
ऑनलाइन कई ऐसे ऐप है जिसकी मदद से आप शॉपिंग कर सकते हैं। ऐसा करने से आप अपना काफी पैसे बचा सकती हैं। ऑनलाइन साइट पर आप दाम कंपेयर करके खरीदें। कई साइट पर आपकी जरुरत का सामान आपको काफी कम दाम में आराम से मिल जाएंगा।
इसे भी पढ़ेंःवेडिंग के लिए सलेक्ट करना है परफेक्ट लहंगा, इन टिप्स को ना करें नजरअंदाज
शादी के लिए जरूरी चीजों की लिस्ट तैयार करने के बाद बजट बनाने में काफी आसानी होगी। बजट बनाने के लिए किसी वेडिंग प्लानर या किसी अनुभवी दोस्त या रिश्तेदार की मदद लें। इससे आपको शॉपिंग करते वक्त कंफ्यूजन नहीं होगा। शॉपिंग करते समय जल्दबाजी न करें और बार्गेनिंग अवश्य ही करवाएं।
वेडिंग कार्ड सस्ते दाम पर आपको मिल जाएंगा। अगर आपको शादी की शॉपिंग के साथ ही वेडिंग कार्ड भी बनवाना है तो आप कोशिश करें की उसे सस्ते दाम पर बनवाएं।अगर आप 100-200 रुपये प्रति कार्ड के हिसाब से छपवाएंगे तो यह काफी महंगा पड़ सकता है। जबकि इसके लिए इतना खर्च करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।