क्या WhatsApp देगा इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा? जानिए नए फीचर के बारे में

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए फीचर्स लेकर आता है। क्या अब इंटरनेशनल पेमेंट करने में मिलेगी सुविधा। 

 

Can money be transferred on WhatsApp

दुनिया में कुल मिलाकर 20 देश यूपीआई का सुविधा उठा रहे हैं। यूपीआई के मदद से किसी को भी आप कभी भी मिनटों में पैसे भेज सकते हैं। पैसे लेने- देने के लिए आपको किसी से मिलने की जरूरत नहीं हैं। ऐसे में आपका काफी समय बच जाता है। हालांकि अभी तक कोई भी देश यूपीआई के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट नहीं कर पाते हैं।

व्हाट्सएप का नया फीचर क्या है

वहीं खबरों की माने तो व्हाट्सएप अब एक और नया फीचर लेकर आ रहा है। कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप अपने ग्राहकों को इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा देने वाला है। ऐसे में यूपीआई पेमेंट की सर्विस देने वाली कंपनी को भी पूरे तरीके से तैयारी करनी होगी।

व्हाट्सएप ने कब शुरू की पेमेंट की सुविधा

whatsapp may soon allow international payments feature for indian users

रिपोर्ट के मुताबिक, अब आप व्हाट्सएप के जरिए ही विदेश में किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप अब भी यूपीआई की सुविधा देता है। हालांकि इसकी मदद से अभी फिलहाल देश में ही पेमेंट किया जा सकता है। इसकी शुरुआत साल 2020 से हुई थी। खास बात यह है कि यह सुविधा केवल भारतीयों के लिए ही हैं।

इसे जरूर पढ़ें:विदेश भेजना चाहती हैं पैसा तो पहले जान लीजिए इससे जुड़े नियम

इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा कब शुरू होगी

whatsapp pay money

हालांकि अभी तक इस खबर को लेकर व्हाट्सएप के जरिए किसी भी तरह का नोटिफिकेशन सामने नहीं आया है। हालांकि अगर व्हाट्सएप इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा देती हैं तो व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट काफी ज्यादा लोग करना शुरु कर देगें।

इसे जरूर पढ़ें:पढ़ाई के लिए विदेश में अप्लाई करने जा रही हैं एजुकेशन लोन तो इन 3 बातों का रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP