अगर आप अपने बच्चों को या फिर अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य को विदेश में पैसे ट्रांसफर करती हैं तो आपको इससे जुड़ी हुई पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप सही तरह से पैसे भेज पाएं और सुरक्षित रूप से विदेश में पैसे ट्रांसफर हो सकें।
क्या है नियम?
उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत विदेशी प्रेषण के लिए स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इस नियम के तहत कुछ खास कैटेगरी में विदेश पैसा भेजने के लिए नागरिकों को 20 परसेंट टैक्स चुकाना होता है। फाइनेंस एक्सपर्ट भानु पाठक के अनुसार, विदेश में पैसा भेजने के लिए टैक्स की नई दरें 1 जुलाई, 2023 से लागू होंगी पर यह शिक्षा और हॉस्पिटल से जुड़े कामों के लिए भेजे जाने वाले पैसों पर लागू नहीं होगी।
कितने रुपये भेजने पर लगता है टैक्स?
एलआरएस के नियमों के अनुसार, विदेश में 7 लाख रुपये से कम राशि भेजने पर किसी तरह का कोई टीसीएस नहीं लगेगा, लेकिन अगर आप एजुकेशन लोन लेकर विदेश में 7 लाख रुपये से ज्यादा भेजते हैं, तो आपको 0.5 प्रतिशत का टीसीएस देना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें-पढ़ाई के लिए विदेश में अप्लाई करने जा रही हैं एजुकेशन लोन तो इन 3 बातों का रखें ध्यान
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत
विदेश में पैसा भेजने के लिए आपके पास पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ के लिए आधार कार्ड और ए2 कम एलआरएस डिक्लेरेशन फॉर्म होना चाहिए। इसके साथ ही आपको वीजा, पासपोर्ट, टिकट और ट्रेवल एजेंसी से मिले इनवॉइस की कॉपी को भी वेरीफाई करवाना होता है। विदेश में पैसा भेजने के लिए आपको फॉर्म भरना होता है, जिसमें आपको सभी जानकारियां देनी होती हैं।
इसे भी पढ़ें-जानिए आखिर क्या होता है नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट
इन बातों का भी रखें ध्यान
उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के अनुसार, एक आम नागरिक एक वित्त वर्ष में 2.5 लाख डॉलर की राशि विदेश भेज सकता है। यह राशि आप अलग-अलग बैंकट्रांसजेक्शन से भी भेज सकती हैं या फिर आप एक साथ भी भेज सकती हैं। विदेश में पैसे भेजने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके को अपना सकती हैं।
अगर आप विदेश में पैसे भेजने जा रही हैं तो इन सभी बातों का ध्यान जरूर रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों