मंगलवार के दिन कौन से काम करने चाहिए? ज्योतिष से जानें

मंगलवार के दिन किसी भी कार्य को करने से पहले यह देखना चाहिए कि वह मंगल ग्रह के अनुकूल है या नहीं, ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रह के अनुकूल काम करने पर लाभकारी परिणाम मिलते हैं।
mangalwar ke din kya karna chahiye

हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह में आने वाले 7 दिन किसी न किसी ग्रह और देवी-देवता को समर्पित होते हैं। इन्हीं में से एक है मंगलवार का दिन जब हनुमान जी की पूजा की जाती है। मंगलवार के दिन हनुमना जी के अलावा, मंगल ग्रह की आराधना करना भी शुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि मंगलवार के दिन किसी भी कार्य को करने से पहले यह देखना चाहिए कि वह मंगल ग्रह के अनुकूल है या नहीं और यह बात सप्ताह के हर दिन पर लागू होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रह के अनुकूल काम करने पर लाभकारी परिणाम मिलते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौन से काम करने चाहिए।

मंगलवार के दिन कौन से काम करना शुभ होता है? (Mangalwar Ke Din Kaun Se Kaam Karna Shubh Hota Hai?)

Can we do any work on Tuesday

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के साथ ही बजरंगबाण का पाठ करना बहुत अच्छा माना जाता है। शास्त्रों में लिखा है कि अगर मंगलवार के दिन बजरंगबाण का पाठ 11 या 21 बार संकल्प लेकर किया जाये तो इससे व्यक्ति की मनोकामना निश्चित तौर पर पूरी होती है।

मंगलवार के दिन दान करना भी उत्तम माना जाता है, विशेष रूप से तब जब दान में आप किसी को वस्त्र दें। मान्यता है कि मंगलवार के दिन अगर लाल रंग के कपड़े किसी जरूरतमंद को दान किये जाएं तो इससे मंगल ग्रह की कृपा मिलती है और शुभ काम बिना विघ्न के दूर होते हैं।

Is Tuesday auspicious for new job

मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में चढ़ाने के लिए या फिर घर की छत पर लगाने के लिए झंडा खरीदना भी शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है और समाज में उसकी प्रतिष्ठा बढ़ती है। यहां तक कि व्यक्ति की यश और कीर्ति भी चारों ओर फैलने लगती है।

यह भी पढ़ें:Hanuman ji ki Puja Vidhi or Mangalwar Vrat Niyam 2024: मंगलवार के दिन इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, जानें नियम

मंगलवार के दिन कोई ऐसा काम जिसमें रिस्क हो या फिर ताकत से जुड़ा कोई काम करने की शुरुआत भी लाभकारी होती है। हनुमान जी के आशीर्वाद से व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक बल की प्राप्ति होती है जिससे वह अपनी सफलता का मार्ग खुद ही बनाता चला जाता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP