herzindagi
things to keep in bathroom

Vastu Tips: टॉयलेट-बाथरूम में इन चीजों को रखने से दूर होगा वास्तु दोष

घर के टॉयलेट-बाथरूम का वास्तु से गहरा नाता होता है। अगर आपका टॉयलेट या बाथरूम वास्तु दोष पैदा कर रहा है तो आप कुछ चीजों के माध्यम से बिना टॉयलेट-बाथरूम दोबारा बनवाए इसका दोष दूर कर सकते हैं।    
Editorial
Updated:- 2023-06-11, 12:08 IST

Vastu Ke Anusar Toilet Aur Bathroom Mein Kya Rakhe: घर की हर एक वस्तु और प्रत्येक स्थान से वास्तु का गहरा नाता होता है। 

ठीक ऐसे ही घर का टॉयलेट और बाथरूम भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इन दो स्थानों पर वास्तु दोष होने से आर्थिक संकट पैदा होता है। 

हालांकि हम यह समझते हैं कि यह संभव नहीं कि टॉयलेट-बाथरूम के वास्तु दोष को दूर करने के लिए तोड़कर उसे दोबारा बनवाया जाए। 

यही कारण है कि ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने बिना पुनर्निर्माण के इन स्थानों का वास्तु दोष दूर करने का तरीका बताया है।

इस तरह रखें नमक (Salt In Toilet and Bathroom) 

toilet bathroom ka vastu

  • वास्तु शास्त्र में टॉयलेट और बाथरूम का साथ में होना अशुभ माना गया है। यह गंभीर वास्तु दोष उत्पन्न करता है। 
  • हालांकि अब ज्यादातर घरों में अटैच लेट-बाथ का चलन देखने को मिलता है। ऐसे में नमक (नमक के पानी के उपाय) का प्रयोग करना चाहिए।
  • एक कांच की कटोरी लें और उसमें नमक भरकर लेट-बाथ में रख दें। इससे वास्तु दोष दूर हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु के अनुसार किस हाथ में पहननी चाहिए घड़ी

इस दिशा में टांगे आइना (Mirror For Toilet and Bathroom) 

  • अगर आपका टॉयलेट और बाथरूम घर की पूर्व दिशा में है तो आपको बाहरी दीवार पर आइना टांगना चाहिए। 
  • इससे आर्थिक स्थिति तो सुधरती ही है। साथ ही, पूर्व दिशा का दोष भी दूर हो जाता है। 

इस तरह बनाएं त्रिकोण (Triangle For Toilet and Bathroom) 

toilet bathroom ke vastu tips

  • अगर आपका टॉयलेट और बाथरूम घर की दक्षिण दिशा (दक्षिण दिशा में रखें ये चीजें) में है तो आपको दक्षिण की दीवार पर त्रिकोण बनाना है।
  • यानि कि काले रंग के पेन से ट्रायंगल बनाना है। इससे वास्तु दोष दूर होगा और बुरा प्रभाव खत्म होगा। 

यह भी पढ़ें: Astro Beliefs: सुख-समृद्धि के लिए तुलसी की सूखी लकड़ी से करें ये काम

इस रंग के बाल्टी-मग्गे रखें (Bucket Colour For Toilet and Bathroom) 

  • बाथरूम और टॉयलेट अटैच हों या गलत दिशा में बने हों, दोनों ही स्थिति में नीले रंग की बाल्टी और मग्गे का प्रयोग करें।
  • बाथरूम और टॉयलेट में नीले रंग की बाल्टी रखने से नकारात्मकता दूर होती है और वास्तु दोष खत्म होता है। 

 

अगर आप भी टॉयलेट और बाथरूम के वास्तु दोष से परेशान हैं तो इन चीजों को रखने से आपको आर्थिक रूप से जल्दी ही लाभ मिल सकता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: shutterstock, pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।