शमी का पौधा सूख जाने पर क्या करें, जानें ज्योतिष के नियम

Jand plant: हिंदू धर्म में कई पौधों की पूजा करने की सलाह दी जाती है और इससे आपके घर में सुख समृद्धि के द्वार खुलते हैं। यदि आप पौधों की पूजा सही तरीके से करती हैं और हरा भरा रखती हैं तो ये बहुत शुभ माना जाता है। 

 

dried shami plant astrology tips

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में विभिन्न पौधों को लगाने का महत्व अलग होता है। मुख्य रूप से हिन्दू धर्म में यह प्रथा आदर्श और धार्मिक महत्व से जुड़ी होती है। ऐसे ही पौधों में से एक है शमी का पौधा। उस पौधे को शनिदेव से जुड़ा हुआ माना जाता है और मान्यता है कि यह पौधा घर में लगाने से हमेशा समृद्धि बनी रहती है और शनि दोषों से मुक्ति भी मिलती है।

यही नहीं इस पौधे को घर में लगाने से भगवान् शिव की कृपा भी बनी रहती है। इसी वजह से इस पौधे की पत्तियां शिवलिंग पर अर्पित की जाती हैं। शमी का पौधा घर में लगाने से घर की समृद्धि बनी रहती है और शनि देव की कृपा मिलती है।

मान्यता यह भी है कि यदि किसी व्यक्ति पर शनि की बुरी दृष्टि होती है या शनि की साढ़े साती होती है तो शमी की पूजा इससे बाहर निकलने का आसान तरीका होता है। इस पौधे को पितृ दोषों से दूर रहने का भी एक तरीका माना जाता है।

शमी का पौधा इतना पवित्र माना जाता है कि इसे किसी विशेष दिन में ही घर में लगाने की सलाह दी जाती है। वहीं ज्योतिष में शमी के सूखे पौधे से जुड़े हुए भी कुछ नियम बताए गए हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें शमी के सूखे पौधे से जुड़े कुछ ज्योतिष नियमों के बारे में।

क्या शमी का सूखा हुआ पौधा माना जाता है अशुभ

shami plant tips by astro

यदि हम ज्योंतिष की मानें तो अगर आपके घर में लगा हुआ शमी का पौधा अचानक से सूख जाए या बिना वजह इसकी पत्तियां पीली हो जाएं तो यह घर के लिए किसी समस्या का संकेत हो सकता है।

यह पौधा आपके भविष्य में आने वाली किसी बड़ी परेशानी का संकेत भी हो सकता है। हालांकि यदि मौसम की वजह से या सही वातावरण न मिलने से ऐसा होता है तो यह एक आम बात भी हो सकती है, लेकिन हरे-भरे शमी के पौधे का अचानक से सूखना घर के लिए शुभ नहीं माना जाता है।

ज्योतिष में ऐसी सलाह दी जाती है कि आपको ऐसे पौधे को किसी शुभ दिन में घर से बाहर करके इसके स्थान पर नया पौधा लगाना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: Shami Plants ke Upay: घर की सभी परेशानियों का हल है शमी का पौधा

सूखे हुए शमी के पौधे का क्या करना चाहिए

  • ज्योतिष में सलाह दी जाती है कि शमी का पौधा यदि सूख जाता है तो उसे कभी भी ऐसे स्थान पर नहीं फेंकना चाहिए जहां यह पैरों के नीचे आए या इसका अपमान हो।
  • शमी के सूखे हुए पौधे को भी पवित्र माना जाता है और इसे कचरे में न फेंकने की सलाह दी जाती है। ज्योतिष की मानें तो आपको सूखे हुए शमी के पौधे को घर से बाहर किसी पवित्र पौधे जैसे पीपल (घर में उग गया है पीपल का पेड़ तो क्या करें) या बरगद के आस-पास रख देना चाहिए।
  • इसे आप किसी साफ़ स्थान की मिट्टी में दबा भी सकते हैं। यदि ऐसा होता है कि शमी की पत्तियां सूख जाएं और इसका तना हरा है तो इसे घर से बाहर न करें। आप इस पौधे को घर के किसी साफ़ स्थान पर रख दें और इसमें जल दें।
  • अगर यह हरा-भरा नहीं होता है तब इसे गमले से निकाल कर रख दें। आप सूखे हुए शमी के पौधे को किसी मंदिर के आस-पास भी रख सकती हैं।
  • इसके लिए आप किसी ज्योतिषी से परामर्श भी ले सकते हैं जो आपकी कुंडली के अनुसार इस सूखे पौधे को घर से बाहर कैसे करें इस बात की सलाह दे सके।

सूखे हुए शमी के पौधे की जगह नया पौधा लगाएं

dried shmai plant astrology

जब भी आप शमी का सूखा पौधा घर से बाहर निकालें उसके स्थान पर नया पौधा जरूर लगाएं। शमी का पौधा घर में कुछ विशेष दिनों में ही लगाना चाहिए। अगर आप शमी का सूखा पौधा घर से हटा रहे हैं तो उसकी जगह नया पौधा शनिवार, सोमवार या फिर किसी भी अमावस्या तिथि के दिन लगाएं।

शमी का पौधा शनि अमावस्या के दिन लगाना भी शुभ माना जाता है। वहीं आपको रविवार, सोमवार और अमावस्या के दिन शमी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए। अगर आपको पूजा में इन पत्तियों का इस्तेमाल करना है तो आप एक दिन पहले ही इसकी पत्तियां तोड़कर रखें।

इसे जरूर पढ़ें: शनि देव को करना है प्रसन्न तो करें शमी के पौधे की पूजा, जानें पूजा के सही नियम

शमी का नया पौधा किस दिन घर में लगाना चाहिए

चूंकि शमी के पौधे को शनिदेव का प्रतीक माना जाता है, इसलिए ये पौधा आपको सही दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है। वास्तु के हिसाब से इस पौधे को घर की पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए और आप इसे उत्तर पूर्व दिशा में भी लगा सकती हैं।

यदि आप इस पौधे को घर की पूर्व दिशा में रखते हैं तब भी आपके लिए शुभ फल मिलते हैं। शमी के पौधे को यदि आप घर के मुख्य द्वार पर रखें तो यह सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।

यदि आप शमी के सूखे पौधे के लिए ज्योतिष के कुछ विशेष नियमों का पालन करेंगी तो घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP