अगर शादी के लिए आप नहीं हैं तैयार तो पार्टनर के दबाव को कुछ इस तरह करें हैंडल

अगर आपका पार्टनर शादी के लिए आप पर दबाव बना रहा है और आप अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं तो आप इस स्थिति को कुछ इस तरह हैंडल कर सकती हैं।

relation advices main

रिश्ते में एक वक्त ऐसा आता है, जब एक प्यारभरे जोड़े को ऐसा लगता है कि उन्हें हमेशा के लिए एक-दूसरे का हो जाना चाहिए, अर्थात् उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। हालांकि रिलेशनशिप में दोनों ही पार्टनर ऐसा सोचें, यह जरूरी नहीं है। कभी-कभी ऐसा होता है कि एक पार्टनर अपने साथी से शादी करना चाहता है, जबकि दूसरा पार्टनर मानसिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं होता। ऐसे में रिश्ते में कपल्स के बीच लड़ाईयां बढ़ती है, मन-मुटाव भी होता है। कभी-कभी तो स्थिति यहां तक आ जाती है कि दो प्यार करने वाले लोग आपस में जुदा हो जाते हैं। हालांकि यह स्थिति ऐसी भी नहीं है कि जिसे सुलझाया ना जा सके। बस थोड़ी सी समझदारी दिखाकर रिश्ते में प्यार को भी बहाल किया जा सकता है और दोनों पार्टनर के बीच आपसी समस्या को भी सुलझाया जा सकता है। अगर आप भी ऐसी ही किसी स्थिति से गुजर रही हैं तो परेशान ना हों। बस कुछ आसान टिप्स अपनाएं और बस आपकी सारी प्रॉब्लम दूर हो जाएगी-

ना साधें चुप्पी

new relation advices inside

जब ऐसी स्थिति आती है तो अक्सर देखने में आता है कि लड़कियां इस मामले को लेकर चुप्पी साध लेती हैं या फिर इस विषय पर बात करने से बचती हैं। हालांकि आपको ऐसी भूल नहीं करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करती हैं तो रिश्ते में समस्या और कड़वाहट बढ़ती चली जाएगी। बेहतर होगा कि आप समझदारी का परिचय देते हुए आपस में बात करें।

जरूर बताएं कारण

relation advices inside

इस समस्या को सुलझाने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है कि आप अपने पार्टनर से इस बारे में बात करें। अगर आप अभी शादी नहीं करना चाहती हैं तो पार्टनर को सीधे-सीधे ना कहने की जगह आप उसके कारणों पर भी जरूर बात करें। आपके पार्टनर को इस बात का जरूर पता होना चाहिए कि आखिरकार आप अभी शादी के लिए तैयार क्यों नहीं है। मसलन, अगर आप अभी अपने रिश्ते को और समय देना चाहती हैं या फिर आपके अभी कुछ और लाइफ गोल्स हैं या फिर आपको ऐसा लगता है कि अभी आप शादी के लिए मेंटली रूप से तैयार नहीं है। आपका कारण चाहे जो भी हो, अपने पार्टनर को इस बारे में जरूर बताएं। ताकि वह आपके पक्ष को अच्छी तरह समझ सकें।

इसे जरूर पढ़ें: केजुअल रिलेशन को सीरियस समझने की न करें भूल, ऐसे करें पहचान

सुनें उनकी भी

relation advices inside

जब आप शादी के मुद्दे को लेकर बात कर रही हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी बात कहने के साथ-साथ उनकी बात भी जरूर सुनें। हो सकता है कि अगर वह शादी करने की जिद कर रहे हैं तो उनके अपने कुछ कारण हो सकते हैं। इसलिए आपको अपने पार्टनर के मन की बात भी जरूर जाननी चाहिए। हो सकता है कि उनका परिवार उन पर शादी का दबाव बना रहा हो या फिर अन्य कोई कारण हो। ऐसे में आप पहले उनकी बात सुनें। अगर आपको लगता है कि आप दोनों अभी शादी कर सकते हैं तो हां कह दें। अन्यथा आप अपने पार्टनर से एक निश्चित समय मांग लें। मसलन, आप छह महीने या एक-दो साल बाद उनसे शादी करेंगी। इस तरह उन्हें यह साफतौर पर पता होगा कि उन्हें कितने वक्त तक आपसे शादी का इंतजार करना होगा।

इसे जरूर पढ़ें: अगर एंगर है आपके रिलेशन की कड़वाहट की वजह तो अपनाएं ये टिप्स

लें काउंसलर की मदद

relation advices inside

कई बार ऐसा होता है कि कपल्स आपस में एक-दूसरे की बातों से सहमति नहीं बना पाते हैं और उस समय उनके बीच टकराव बढ़ता है। हो सकता है कि इस समय आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा हो। इस स्थिति में सबसे अच्छा उपाय माना जाता है कि किसी काउंसलर की मदद ली जाए। यह आप दोनों के ही पक्ष को निष्पक्ष रूप से सुनकर सबसे बेहतर सॉल्यूशन निकालते हैं और इससे कपल्स के बीच आपसी रिश्ते पर भी असर नहीं पड़ता।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP