फरवरी में भी नहीं आ रहे हैं पौधों में फूल तो अपनाएं ये टिप्स

फरवरी का महीना प्यार का महीना होता है और ऐसे ही ये फूलों का महीना भी कहा जाता है। इस महीने में भी अगर आपके गार्डन में फूल नहीं खिल रहे हैं तो कुछ चीजों का ध्यान रखें। 

Shruti Dixit
How does flowers bloom in feb

गार्डन अगर फूलों से भरा हुआ हो तो किसे अच्छा नहीं लगता है। यकीनन हल्की ठंड और गुनगुनी धूप के बीच रंग-बिरंगे फूलों से भरा हुआ गार्डन और बेहतरीन खुशबू यकीनन लोगों को लुभा सकती है। आपको भी गार्डन की खूबसूरती बहुत अच्छी लगती होगी। फरवरी वो महीना है जब तरह-तरह के फूल खिलते हैं। आपको पता है कि राष्ट्रपति भवन का गार्डन भी इसी समय आम जनता के लिए खोला जाता है ताकि वो तरह-तरह के फूल देख सकें। पर कई लोगों की शिकायत होती है कि उपयुक्त मौसम होने के बाद भी उनके गार्डन में सही तरह के फूल नहीं खिलते हैं।

बोगनवेलिया, गुलाब, डहलिया, गेंदा और ना जाने कितने प्रकार के फूल इस सीजन में मिल जाएंगे। पर अगर किसी वजह से आपके गार्डन में मौजूद फूलों के पौधों में बिल्कुल भी फूल नहीं आ रहे हैं तो आपको कुछ करने की जरूरत है।

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने घर में मौजूद गार्डन को थोड़ा और बेहतर बना सकती हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपने फूलों के पौधों को ज्यादा न्यूट्रिएंट्स दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे

1. पौधे को करें मौसम के लिए तैयार

सर्दियां खत्म होने को हैं और पौधा अपने डोरमेंसी पीरियड से बाहर आ चुका है। ऐसे में ये जरूरी है कि आप पौधे को इस मौसम के लिए तैयार कर दें। आप इस मौसम में पौधे को थोड़ी सी सॉफ्ट प्रूनिंग की जरूरत होती है। ऊपर से थोड़ा सा छांट दें और इसके साथ ही आप उसके गमले को साफ करें। अगर पौधे की जड़ों को आस-पास ज्यादा पत्तियां और कचरा है तो इससे फंगस पनपेगी। उसे साफ करें और थोड़ी सी मिट्टी खोदें।

flower blooming during feb

पौधा इस मौसम में ठीक से पनप सके उसके लिए थोड़ी मेहनत तो करनी ही होगी।

2. जरूरत से ज्यादा फर्टिलाइजर ना दें

अगर आप पौधे को जरूरत से ज्यादा नाइट्रोजन देती हैं तो इससे पत्तियों की ग्रोथ तो बहुत ज्यादा होगी, लेकिन इससे पौधे में फूल या फल नहीं आएंगे। ऐसे ही अगर बहुत ज्यादा फास्फोरस हो जाता है तो भी पौधे में फूल नहीं आएंगे। इस सीजन में जब पौधा डोरमेंसी पीरियड से बाहर आया है तब उसे फर्टिलाइजर की जरूरत तो है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उसे बहुत ज्यादा फर्टिलाइजर दे दें।

ऐसे समय में सरसों खली और गोबर की खाद जैसे फर्टिलाइजर्स बहुत ज्यादा असरदार साबित होते हैं। इनकी मदद से फूल आ सकते हैं।

feb season and flowers

3. नेचुरल फर्टिलाइजर बनाएं

इस सीजन में आप पौधों में चावल का पानी डाल सकती हैं। चावल को थोड़ी देर पानी में भिगोकर रख दें और उस पानी को डाइल्यूट कर पौधे में इस्तेमाल करें। इसे आप हफ्ते में एक बार कर सकती हैं जिससे पौधों में ग्रोथ बढ़े। इसके अलावा, प्याज और लहसुन के छिलकों को तीन दिन तक एक बाल्टी पानी में डालकर रखें और उसके बाद उस पानी को डाइल्यूट कर आप पौधों में फर्टिलाइजर की तरह इस्तेमाल करें।

ध्यान रखें कि नेचुरल फर्टिलाइजर अगर आपने घर पर बनाए हैं तो उन्हें बिना डाइल्यूट किए आप इस्तेमाल ना करें।

flowers and feb season

इसे जरूर पढ़ें- अगर कम स्पेस में बनाया है होम गार्डन, तो सब्जियों से लेकर फूल उगाने तक ये 5 टिप्स आएंगे काम

4. सूरज की धूप जरूरी है

फरवरी के मौसम में गुनगुनी धूप आपको अच्छी लगती है वैसे ही इस मौसम में धूप पौधों को भी अच्छी लगती है। अगर आपके पौधे शेड में रखे हैं तो वो फल और फूल नहीं देंगे। उन्हें धूप में और खुले में रखें। इस सीजन में बहुत तेज धूप नहीं होती है इसलिए आप इन्हें दिन भर धूप में रख सकती हैं।

5. कीड़ों को दूर करें

पौधे में अगर कीड़े लग गए हैं तो भी उसमें फूल नहीं आएंगे। ऐसे में आप पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए नीम ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीम ऑयल को डाइल्यूट करके आप पौधों में लगाएं। इसकी मदद से आपका पौधा ज्यादा बेहतर होगा। अगर उसमें उड़ने वाले कीड़े लग गए हैं तो वो दूर हो जाएंगे। आप किसी और कीटनाशक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि ये ज्यादा इस्तेमाल करने पर पौधा मर भी सकता है।

आपके गार्डन में इससे जुड़ी कौन सी समस्या है? इसके बारे में आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।