अगर किसी करीबी पर हो रहा है क्रश तो क्या करें?

अगर आपको किसी पर क्रश हो गया है और वो बहुत करीबी इंसान है तो क्या करना चाहिए ये जरूर जान लें। 

How to make relationship with crush

प्यार यकीनन बहुत ही खूबसूरत चीज़ है, लेकिन मेरी नजर में उससे भी ज्यादा खूबसूरत है क्रश। वो इसलिए क्योंकि प्यार के साथ तो दर्द भी जुड़ा होता है, लेकिन क्रश के साथ ऐसा कुछ नहीं होता। क्रश के साथ आपको जिंदगी बिताने के सपने नहीं देखने होते और बस खुश होना होता है। पर अगर क्रश भी आपसे उसी तरह से बात करे जिस तरह से आप चाहती हैं तो शायद ये और भी मनमोहक मौका होगा। हां, कुछ हद तक दिक्कत वहां से शुरू होती है जहां पर क्रश कोई बेहद करीबी व्यक्ति हो।

इस समय आप आंखें बंद करके खुद को अलग रख सकती हैं या फिर आप अपनी मौजूदगी का अहसास करवा सकती हैं। तो चलिए आज इसी बात पर गुफ्तगूं करते हैं और जानते हैं कि अगर आपको किसी पर क्रश हो जाए तो आपको किस तरह अपने आप को कैरी करना चाहिए।

बहुत हड़बड़ी ना दिखाएं

सबसे पहले तो ये जान लें कि आपका क्रश बहुत करीबी व्यक्ति है और बहुत हड़बड़ी दिखाना कई बार नुकसानदेह साबित हो सकता है। कोई अच्छा लगे तो ऐसा लगता है कि बस हमेशा उससे बात करते रहें, लेकिन किसी को पसंद करने और सीरियसली उससे रिश्ते के बारे में सोचने में फर्क होता है।(नया रिश्ता शुरू करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें)

relationship with crush

मैं ये नहीं कह रही कि बस इंतज़ार करते रहें, लेकिन आपको पहला मूव करने से पहले अपने क्रश को समझने की जरूरत होगी।

इसे जरूर पढ़ें- Relationship Tips: रिलेशनशिप को बनाना चाहती हैं मजबूत तो इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें

हर मुलाकात के बारे में बहुत ज्यादा ना सोचें

यकीनन उनसे पहली मुलाकात भी अच्छी लगती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप हर मीटिंग के बारे में सोच-सोचकर अपनी हालत भी खराब करें और फिर उन्हें ज्यादा महत्व भी दें। आपको ये ध्यान रखना होगा कि आप अपनी ही रिलेशनशिप को बहुत ज्यादा सोच-सोचकर खराब कर सकती हैं।

कई बार ओवरथिंकिंग के कारण हम अपनी ही बॉन्डिंग को खराब कर लेते हैं। गो विद द फ्लो वाली स्थिति रखें।(ओवरथिंकिंग कम करने का तरीका)

पहल करने में कोई बुराई नहीं है

आपको आगे बढ़कर पहल करनी होगी। आपको डरने की जरूरत नहीं है और ना ही सीधे जाकर यहां पर प्रपोज करने को कहा जा रहा है। आपको अपने दिमाग को शांत रखना होगा और उन्हें अपनी मौजूदगी का अहसास करवाना होगा। उन्हें सीधे जाकर अपनी फीलिंग्स बता देने से पहले उन्हें ये अहसास तो करवाएं कि आपके लिए वो क्या महत्व रखते हैं।

उनके साथ वक्त बिताना सही है, लेकिन बहुत ज्यादा ओवरबोर्ड ना जाएं

ये शायद थोड़ा अजीब लगे क्योंकि अपने क्रश के साथ हमेशा समय बिताने का मन करता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप हर वक्त उसी के साथ रहें ऐसे में आपकी रिलेशनशिप शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगी। उन्हें अपनी मौजूदगी का अहसास करवाएं, धीरे-धीरे उनके ज्यादा करीब आने की कोशिश करें, लेकिन हर वक्त उनके पीछे पड़े रहना रिलेशनशिप को खराब ही करेगा।

crush and relationship tips

इसे जरूर पढ़ें- रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें

उनकी बातें सुनें और उनके बारे में जानें

आपको ये कोशिश करनी होगी कि आप उनके बारे में जानें और उनकी बातों को सुनें क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपको उनकी रियल पर्सनैलिटी के बारे में नहीं पता होगा और आप सिर्फ खयाली पुलाव ही पकाती रह जाएंगी।

आपको सिर्फ अपनी चीज़ें बोलने की जगह उनकी बातें सुनने की भी कोशिश करनी चाहिए।

अगर आपको किसी पर क्रश है तो उसे थोड़ा समय जरूर दें। एकदम से सिर्फ रिलेशनशिप के बारे में सोचना सही नहीं होगा। आपको खुद को और उनको मौका देना होगा सोचने और समझने का। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP