कुछ लोग महिलाओं की फोटो को उनकी सहमति के बिना पोस्ट कर देते हैं और महिलाओं को पता भी नहीं होता कि उनकी तस्वीर कहीं इस्तेमाल की जा रही है। बाद में जब उन्हें इसके बारे में जानकारी मिलती है तो वह यह नहीं समझ पाती हैं की उन्हें क्या करना चाहिए और किस प्रकार से अपराधी को सजा दिलवाएं।
भारत में कई प्रकार के कानून हैं जिनकी मदद से आप इस अपराध से निपट सकती हैं। इससे जुड़े हुए कुछ कानून भी हैं जिनके बारे में कलेक्ट्रेट परिसर लखनऊ में ए वन चेम्बर के क्रिमिनल एडवोकेट शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने हमें बताया है। तो चलिए जानते हैं इन कानूनों के बारे में।
जानें आईटी अधिनियम की धारा 67 ए के बारे में
क्रिमिनल एडवोकेट शैलेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार आईटी अधिनियम की धारा 67 में किसी अश्लील फोटो को अगर शेयर किया जाता है तो आईटी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाता है।
अगर कोई पहली बार आपकी फोटो को सोशल मीडिया या अन्य वेबसाइट पर शेयर कर देता है तो पांच साल तक की जेल और/या दस लाख रुपये तक जुर्माना उसे देना पड़ता है।(दफ्तर से लेकर घर तक, इन कानूनों की मदद से आप उठा सकती हैं गलत के खिलाफ आवाज) वहीं अगर दूसरी बार वह फिर से यह गलती करता है तो सात साल की जेल भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः इन 9 कारणों से आसानी से मिल सकता है भारत में तलाक
जानें क्या है धारा 66 ए
आपको बता दें कि किसी के खिलाफ दुर्भावना से अफवाह फैलाना या फिर बदनाम करना और सांप्रदायिकता फैलाने के मामले में आईटी कानून 2009 की धारा 66 ए के तहत तीन साल तक की जेल या जुर्माने का प्रावधान होता है।
अगर आपके साथ ऐसा दुर्व्यवहार होता है तो आप पुलिस कंप्लेंट कर सकती हैं। इसके साथ-साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर अगर कोई व्यक्ति किसी को आपकी अश्लील फोटो वाले मैसेज भेजता है तो ये भी साइबर क्राइम में आता है।
अगर कोई आपकी न्यूड फोटो से पोर्नोग्राफी करता है तो उस पर आईटी (संशोधन) कानून 2008 की धारा 67 (ए), आईपीसी की धारा 292, 293, 294, 500, 506, 354 सी और 509 लग सकती हैं। आपको बता दें कि पोर्नोग्राफी में सिर्फ फोटो नहीं बल्कि वीडियो, टेक्स्ट, ऑडियो भी आती है।
कई लोग महिलाओं के अश्लील वीडियो या एमएमएस बना लेते हैं। इस कानून से महिलाओं को अपराध से निपटने में सहायता होती है।
इसे जरूर पढ़ें- पार्टनर से तलाक लेने से पहले इन बातों पर करें जरा गौर
इन सभी धाराओं की मदद से आप अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवा सकती हैं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों